ETV Bharat / state

RPSC SI भर्ती परीक्षा पर भजनलाल-अमित शाह को चिट्ठी, हनुमान बेनीवाल ने की यह बड़ी मांग - Hanuman Beniwal on SI Recruitment - HANUMAN BENIWAL ON SI RECRUITMENT

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बयान देकर राजनीतिक गर्मा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह मंत्री अमित शाह को इस सिलसिले में पत्र लिखा है.

Nagaur MP Hanuman Beniwal
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 8:19 PM IST

जयपुर: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा और गृहमंत्री अमित शाह को SI भर्ती परीक्षा को लेकर पत्र लिखा है. इस पत्र में बेनीवाल ने RPSC के चेयरमैन संजय क्षोत्रिय को गिरफ्तार करने और भर्ती रद्द करने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से आयोजित एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले की एसओजी जांच के दौरान अभी तक 3 दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई सहित दो दर्जन से अधिक अन्य लोग, जिनकी भूमिका पेपर लीक में संलिप्त थी, उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही इस पत्र में बेनीवाल ने यह भी कहा है कि आरपीएससी के दो सदस्यों को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है. ट्रेनी एसआई सहित अन्य लोगों के साथ आयोग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि पेपर लीक के मामले में तत्कालीन RPSC अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है, क्योंकि इस संस्था के किसी भी गोपनीय कार्य में सीधे अध्यक्ष का दखल होता है. चूंकि राजस्थान में जब आपकी पार्टी विपक्ष में थी, तब हमेशा पेपर लीक के मामलों को लेकर तत्कालीन सरकार के कई मंत्रियों, अफसरों के नाम लेकर उनके खिलाफ आरोप लगाए थे.

पढ़ें: भर्ती पर लटकी तलवार ! RPSC से लीक हुआ एसआई भर्ती का पेपर, रामूराम को बाबूलाल ने परीक्षा से छह दिन पहले दिया पर्चा - SI Paper Leak Case

नागौर सांसद ने मांग की है कि युवाओं के हित में मुख्यमंत्री RPSC के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान करें, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी से ना सिर्फ एसआई भर्ती, बल्कि उनके कार्यकाल में हुई तमाम भर्तियों में पेपर लीक जैसे जुड़े मामलों में उन अहम सूत्रधारों का पता चल सकेगा. जो सत्ता के संरक्षण में पर्दे के पीछे बैठकर लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात करते रहें हैं. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जांच जारी रखते हुए जल्द से जल्द एसआई भर्ती को ही रद्द करने के निर्देश भी प्रदान करें.

पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक: एसओजी ने 67 आरोपी दबोचे, 60 से ज्यादा लोग अभी भी राडार पर - SI recruitment paper leak case

शाह को भी लिखा पत्र: हनुमान बेनीवाल ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि सरकारी भर्तियों की धांधली से जुड़े मामलों में से एक राजस्थान लोक सेवा आयोग की एसआई भर्ती-2021 है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भी मांग की है कि इस मामले में जांच जारी रखते हुए अविलंब इस भर्ती को रद्द करते हुए तत्कालीन RPSC अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार किया जाए. बेनीवाल का कहना है कि पेपर लीक के मामले में तत्कालीन RPSC अध्यक्ष की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि इस संस्था के किसी भी गोपनीय कार्य में सीधे अध्यक्ष का दखल होता है.

जयपुर: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा और गृहमंत्री अमित शाह को SI भर्ती परीक्षा को लेकर पत्र लिखा है. इस पत्र में बेनीवाल ने RPSC के चेयरमैन संजय क्षोत्रिय को गिरफ्तार करने और भर्ती रद्द करने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से आयोजित एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले की एसओजी जांच के दौरान अभी तक 3 दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई सहित दो दर्जन से अधिक अन्य लोग, जिनकी भूमिका पेपर लीक में संलिप्त थी, उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही इस पत्र में बेनीवाल ने यह भी कहा है कि आरपीएससी के दो सदस्यों को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है. ट्रेनी एसआई सहित अन्य लोगों के साथ आयोग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि पेपर लीक के मामले में तत्कालीन RPSC अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है, क्योंकि इस संस्था के किसी भी गोपनीय कार्य में सीधे अध्यक्ष का दखल होता है. चूंकि राजस्थान में जब आपकी पार्टी विपक्ष में थी, तब हमेशा पेपर लीक के मामलों को लेकर तत्कालीन सरकार के कई मंत्रियों, अफसरों के नाम लेकर उनके खिलाफ आरोप लगाए थे.

पढ़ें: भर्ती पर लटकी तलवार ! RPSC से लीक हुआ एसआई भर्ती का पेपर, रामूराम को बाबूलाल ने परीक्षा से छह दिन पहले दिया पर्चा - SI Paper Leak Case

नागौर सांसद ने मांग की है कि युवाओं के हित में मुख्यमंत्री RPSC के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान करें, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी से ना सिर्फ एसआई भर्ती, बल्कि उनके कार्यकाल में हुई तमाम भर्तियों में पेपर लीक जैसे जुड़े मामलों में उन अहम सूत्रधारों का पता चल सकेगा. जो सत्ता के संरक्षण में पर्दे के पीछे बैठकर लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात करते रहें हैं. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जांच जारी रखते हुए जल्द से जल्द एसआई भर्ती को ही रद्द करने के निर्देश भी प्रदान करें.

पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक: एसओजी ने 67 आरोपी दबोचे, 60 से ज्यादा लोग अभी भी राडार पर - SI recruitment paper leak case

शाह को भी लिखा पत्र: हनुमान बेनीवाल ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि सरकारी भर्तियों की धांधली से जुड़े मामलों में से एक राजस्थान लोक सेवा आयोग की एसआई भर्ती-2021 है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भी मांग की है कि इस मामले में जांच जारी रखते हुए अविलंब इस भर्ती को रद्द करते हुए तत्कालीन RPSC अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार किया जाए. बेनीवाल का कहना है कि पेपर लीक के मामले में तत्कालीन RPSC अध्यक्ष की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि इस संस्था के किसी भी गोपनीय कार्य में सीधे अध्यक्ष का दखल होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.