नागौर. जिले के रोल थाना क्षेत्र के गगवाना गांव में युवक की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने से अक्रोशित पीड़ित परिवार ने गुरुवार को खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की. मामले को लेकर बेनीवाल ने प्रदेश के डीजीपी से बात की और नागौर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. दरअसल, 10 दिन पहले गगवाना निवासी मुकेश खोजा की हत्या हो गई थी. बावजूद इसके अभी तक पुलिस इस मामले में न तो किसी आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है और न ही मामले का खुलासा कर पाई है.
ऐसे में गुरुवार को पीड़ित परिवार के लोग आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से उनके नागौर स्थित आवास पर मुलाकात किए. साथ ही उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया. पीड़ित परिवार की ओर से बताया गया कि नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है और न ही उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी को लेकर बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल से सवाल किया. उन्होंने कहा कि सीएम राज्य में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने का दावा करते हैं, लेकिन नागौर पुलिस तो हत्या के नामजद मामले में भी चुप बैठी है.
इसे भी पढ़ें - परवेश वर्मा ने हनुमान बेनीवाल को बताया नागौर का राहुल गांधी, कहा- आरक्षण का विरोधी क्या करेगा काम - Lok Sabha Elections 2024
इसके साथ ही बेनीवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. साथ ही कहा कि अगर इस मामले में जल्द एसआईटी गठित कर कार्रवाई नहीं की गई तो वो पीड़ित परिवार के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगे.