ETV Bharat / state

महराजगंज में मनरेगा की खुदाई में मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस - UP News

महराजगंज में एक गांव के पोखरे में खुदाई के दौरान (Hand grenade found in Pokhara) हैंड ग्रेनेड मिला है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

महराजगंज में पोखरा में मिला हैंड ग्रेनेड
महराजगंज में पोखरा में मिला हैंड ग्रेनेड (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:50 AM IST

महराजगंज : जिले के फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव में मनरेगा से पोखरे की खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी मच गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर वापस लौट गई. पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते से बम को निष्क्रिय कराने का निर्देश दिए हैं.

महराजगंज में पोखरा में मिला हैंड ग्रेनेड
महराजगंज में पोखरा में मिला हैंड ग्रेनेड (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव का मामला बताया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप पोखरे का सुन्दरीकरण कराने के लिए काम चल रहा था. दर्जनों मजदूर फावड़ा व टोकरी लेकर पोखरे से मिट्टी निकाल उसे किनारे रख रहे थे. फावड़ा से मिट्टी निकालते समय हैंड ग्रेनेड टकराया. वजनी चीज देख मजदूर उसे हाथ में लेकर देखने लगे. तभी किसी ने यह कह दिया कि यह बम है. इसके बाद भगदड़ मच गई. बम को एक जगह रख मजदूर दूर खड़े हो गए. ग्राम प्रधान को सूचना दी गई. ग्राम प्रधान ने फौरन फरेंदा पुलिस को मामले की जानकारी दी. फरेंदा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे. बम की सूचना मिलते ही फरेंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच-पड़ताल में हैंड ग्रेनेड निकला. काफी दिनों से मिट्टी में दबे रहने से उसमें जंग लग गई थी. फरेंदा पुलिस बम को लेकर थाने लौट आई.


एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है फिर भी एहतियात के लिए बम निरोधक दस्ते को जांच-पड़ताल कर पूरी तरह उसे निष्क्रिय करने को कहा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मामला: लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा, दो नाबालिग की गलती से मेल हुआ था फॉरवर्ड - Police Reveale Threat Of Bomb Blast

यह भी पढ़ें : गोंडा में दबंगों ने घर पर फेंका बम; इसके बाद की अंधाधुंध फायरिंग, दो महिलाओं समेत 3 लोग घायल - Gonda Crime News

महराजगंज : जिले के फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव में मनरेगा से पोखरे की खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी मच गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर वापस लौट गई. पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते से बम को निष्क्रिय कराने का निर्देश दिए हैं.

महराजगंज में पोखरा में मिला हैंड ग्रेनेड
महराजगंज में पोखरा में मिला हैंड ग्रेनेड (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव का मामला बताया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत फरेंदा क्षेत्र के गोपलापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप पोखरे का सुन्दरीकरण कराने के लिए काम चल रहा था. दर्जनों मजदूर फावड़ा व टोकरी लेकर पोखरे से मिट्टी निकाल उसे किनारे रख रहे थे. फावड़ा से मिट्टी निकालते समय हैंड ग्रेनेड टकराया. वजनी चीज देख मजदूर उसे हाथ में लेकर देखने लगे. तभी किसी ने यह कह दिया कि यह बम है. इसके बाद भगदड़ मच गई. बम को एक जगह रख मजदूर दूर खड़े हो गए. ग्राम प्रधान को सूचना दी गई. ग्राम प्रधान ने फौरन फरेंदा पुलिस को मामले की जानकारी दी. फरेंदा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे. बम की सूचना मिलते ही फरेंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच-पड़ताल में हैंड ग्रेनेड निकला. काफी दिनों से मिट्टी में दबे रहने से उसमें जंग लग गई थी. फरेंदा पुलिस बम को लेकर थाने लौट आई.


एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है फिर भी एहतियात के लिए बम निरोधक दस्ते को जांच-पड़ताल कर पूरी तरह उसे निष्क्रिय करने को कहा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मामला: लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा, दो नाबालिग की गलती से मेल हुआ था फॉरवर्ड - Police Reveale Threat Of Bomb Blast

यह भी पढ़ें : गोंडा में दबंगों ने घर पर फेंका बम; इसके बाद की अंधाधुंध फायरिंग, दो महिलाओं समेत 3 लोग घायल - Gonda Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.