ETV Bharat / state

इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, सेना तक पहुंची बात

Hand grenade found in indore : इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में हैंड ग्रेनेड बम मिलने से सनसनी फैल गई. द्वारकापुरी पुलिस और बम स्कॉड मौके पर पहुंचा और पूरे ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Hand grenade found in indore
इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 11:13 AM IST

इंदौर. शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात हैंड ग्रेनेड (Hand grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रेनेड राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र के बेहज करीब पड़ा हुआ था. टर्फ मैदान के पास ग्रैनेड मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड पहुंचा और बम को कवर कर पूरा रास्ता सील करवाया गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बॉम्ब स्क्वॉड (Bomb squad) और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि कहीं कोई साजिश तो नहीं है. पूरा ही मामला काफी संदिग्ध होने के कारण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी किसी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस मामले में पुलिस सेना की भी मदद ले सकती है.

Read more-

क्या आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से आया बम?

बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad) का मानना है कि यह बम सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का भी हो सकता है. पुलिस के अनुसार यह ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में एसीपी नंदनी शर्मा ने कहा कि एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में भी सर्चिंग कराई जा रही है, जिससे किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. यहां आने जाने वाले लोगों की भी जानकारी खंगाली जा रही है.

इंदौर. शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात हैंड ग्रेनेड (Hand grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रेनेड राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र के बेहज करीब पड़ा हुआ था. टर्फ मैदान के पास ग्रैनेड मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड पहुंचा और बम को कवर कर पूरा रास्ता सील करवाया गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बॉम्ब स्क्वॉड (Bomb squad) और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि कहीं कोई साजिश तो नहीं है. पूरा ही मामला काफी संदिग्ध होने के कारण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी किसी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस मामले में पुलिस सेना की भी मदद ले सकती है.

Read more-

क्या आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से आया बम?

बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad) का मानना है कि यह बम सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का भी हो सकता है. पुलिस के अनुसार यह ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में एसीपी नंदनी शर्मा ने कहा कि एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में भी सर्चिंग कराई जा रही है, जिससे किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. यहां आने जाने वाले लोगों की भी जानकारी खंगाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.