ETV Bharat / state

उठ जा भाई! बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही दरवाजा बंद कर सो गया व्यक्ति, उठाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस - bus stand sujanpur

Hamirpur News, Person slept in toilet in Sujanpur: रामायण के मुख्य पात्रों में से एक कुंभकर्ण भी है. कुंभकर्ण को आज भी उसकी लंबी नींद के कारण जाना जाता है. जो एक बार सो जाता था तो फिर 6 महीने बाद उठता था. ऐसा ही वाक्या हिमाचल के हमीरपुर जिले में देखने को मिला. जहां एक व्यक्ति सुलभ शौचायल के अंदर ऐसा सोया कि पुलिस बुलानी पड़ी. पढ़ें पूरा मामला...

Person slept in toilet in Sujanpur
बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही सो गया व्यक्ति
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 3:11 PM IST

हमीरपुर: हम भूल जाते अगर तेरी बातों को, तो हमें भी सुकून की नींद आ जाती रातों को, लेकिन भाई ये व्यक्ति तो दिन में भी सो जा रहा है. वो भी शौचालय में. इस व्यक्ति को नींद का ऐसा खुमार चढ़ा कि बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के अंदर जाकर घोड़े बेच कर सो गया. अब व्यक्ति अंदर था तो जब काफी टाइम हो गया तो शौचालय के बाहर बैठे कर्मी ने आवाज लगाई. अब बार-बार पूछने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो बाहर बैठे कर्मी को भी टेंशन हो गई.

क्या है मामला

हुआ यूं कि हमीरपुर जिला के बस अड्डा सुजानपुर पर उस समय अफरातफरी वाला माहौल बन गया जब बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के भीतर गए एक व्यक्ति को अंदर ही नींद आ गई. अंदर से दरवाजा बंद था. काफी देर बीत जाने के बाद जब व्यक्ति शौचालय के बाहर नहीं आया तो वहां पर कार्यरत शौचालय कर्मी ने बाहर से दरवाजा खटखटाना शुरू किया, लेकिन काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बस स्टैंड पर भीड़ जमा होना शुरू हो गई.

Person slept in toilet in Sujanpur
बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही सो गया व्यक्ति

कोई सोचे कि नशे में है, कोई सोचे कहीं हार्ट अटैक तो नहीं आ गया

अब अंदर सोए व्यक्ति ने जब दरवाजा नहीं खोला तो लोग भी सोचने लग गए और आपस में बातें करने लग पड़े कि कहीं अंदर व्यक्ति ने कोई नशा तो नहीं किया हुआ है. या फिर कहीं हार्ट अटैक आ गया हो. अब कई कयास लगने शुरू हो गए. वहीं, काफी देर देखने के बाद जब उस व्यक्ति ने शौचालय का दरवाजा अंदर से नहीं खोला तो शौचालय कर्मी ने सुजानपुर थाना में फोन किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शौचालय का दरवाजा खुलवाया तो देखा उक्त व्यक्ति नींद में चूर था और अंदर सो गया था.

नींद ऐसी कि कुंभकर्ण को भी मात दे रहा था व्यक्ति

पुलिस एवं शौचालय कर्मी की सहायता से व्यक्ति को शौचालय के बाहर निकाला गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे नींद से जगाया, लेकिन व्यक्ति इतनी गहरी नींद में था कि वह कोई भी बात का जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने पड़ताल के बाद पाया कि व्यक्ति पूरी तरह ठीक है. शौच करते समय उसे नींद आ गई थी.

क्या कहना है पुलिस का

सुजानपुर थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शौचालय के भीतर अपने आप को बंद करके बैठ गया था. मौके पर जाकर शौचालय का दरवाजा खुलवाया गया. व्यक्ति को नींद आ गई थी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दूध हुआ महंगा, मिल्क फेडरेशन ने बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

हमीरपुर: हम भूल जाते अगर तेरी बातों को, तो हमें भी सुकून की नींद आ जाती रातों को, लेकिन भाई ये व्यक्ति तो दिन में भी सो जा रहा है. वो भी शौचालय में. इस व्यक्ति को नींद का ऐसा खुमार चढ़ा कि बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के अंदर जाकर घोड़े बेच कर सो गया. अब व्यक्ति अंदर था तो जब काफी टाइम हो गया तो शौचालय के बाहर बैठे कर्मी ने आवाज लगाई. अब बार-बार पूछने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो बाहर बैठे कर्मी को भी टेंशन हो गई.

क्या है मामला

हुआ यूं कि हमीरपुर जिला के बस अड्डा सुजानपुर पर उस समय अफरातफरी वाला माहौल बन गया जब बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के भीतर गए एक व्यक्ति को अंदर ही नींद आ गई. अंदर से दरवाजा बंद था. काफी देर बीत जाने के बाद जब व्यक्ति शौचालय के बाहर नहीं आया तो वहां पर कार्यरत शौचालय कर्मी ने बाहर से दरवाजा खटखटाना शुरू किया, लेकिन काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बस स्टैंड पर भीड़ जमा होना शुरू हो गई.

Person slept in toilet in Sujanpur
बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही सो गया व्यक्ति

कोई सोचे कि नशे में है, कोई सोचे कहीं हार्ट अटैक तो नहीं आ गया

अब अंदर सोए व्यक्ति ने जब दरवाजा नहीं खोला तो लोग भी सोचने लग गए और आपस में बातें करने लग पड़े कि कहीं अंदर व्यक्ति ने कोई नशा तो नहीं किया हुआ है. या फिर कहीं हार्ट अटैक आ गया हो. अब कई कयास लगने शुरू हो गए. वहीं, काफी देर देखने के बाद जब उस व्यक्ति ने शौचालय का दरवाजा अंदर से नहीं खोला तो शौचालय कर्मी ने सुजानपुर थाना में फोन किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शौचालय का दरवाजा खुलवाया तो देखा उक्त व्यक्ति नींद में चूर था और अंदर सो गया था.

नींद ऐसी कि कुंभकर्ण को भी मात दे रहा था व्यक्ति

पुलिस एवं शौचालय कर्मी की सहायता से व्यक्ति को शौचालय के बाहर निकाला गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे नींद से जगाया, लेकिन व्यक्ति इतनी गहरी नींद में था कि वह कोई भी बात का जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने पड़ताल के बाद पाया कि व्यक्ति पूरी तरह ठीक है. शौच करते समय उसे नींद आ गई थी.

क्या कहना है पुलिस का

सुजानपुर थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शौचालय के भीतर अपने आप को बंद करके बैठ गया था. मौके पर जाकर शौचालय का दरवाजा खुलवाया गया. व्यक्ति को नींद आ गई थी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दूध हुआ महंगा, मिल्क फेडरेशन ने बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.