ETV Bharat / state

विधायक मां ने विधायक बेटी को चूमा, दीपा मांझी की जीत के बाद परिवार में जश्न - IMAMGANJ ASSEMBLY

इमामगंज सीट पर लगातार पिछड़ने के बाद दीपा मांझी ने जबरदस्त जीत हासिल कर ली. जिसके बाद विधायक मां ने विधायक बनी बेटी को चूमा.

IMAMGANJ ASSEMBLY
दीपा मांझी की जीत का जश्न (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 2:30 PM IST

गया: बिहार के गया में इमामगंज विधानसभा सीट को हम प्रत्याशी दीपा कुमारी ने जीत लिया है. हम प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत की घोषणा होते ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास में जश्न का माहौल बन गया. चारों ओर ढोल नगाड़े बजने लगे, साथ ही मिठाइयां बंटने लगी. दीपा मांझी की जीत पर उनकी विधायक मां ज्योति देवी ने अपनी बेटी को खुशी के मारे चूम लिया.

जीतन राम मांझी के आवास पर जश्न: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गया स्थित आवास पर जश्न का दौर चल रहा है. यह जश्न इसलिए खास है क्योंकि हम की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा से जीत चुकी हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार हम की जीत हुई है. वहीं इमामगंज विधानसभा से दो बार खुद जीतन राम मांझी जीत चुके हैं. तीसरी बार उन्होंने बहू दीपा मांझी को टिकट दिया और वो जीतने में सफल रही.

इमामगंज सीट पर दीपा मांझी की जीत का जश्न (ETV Bharat)

कितने वोटों से दर्ज की जीत: बता दें कि दीपा मांझी ने 5563 वोटों से जीत दर्ज की है. दीपा मांझी को 51132 वोट मिले, जबकि निकटतम आरजेडी के प्रतिद्वंदी रोशन मांझी को 45569 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर जनसुराज के जितेंद्र पासवान रहे. जिन्हें 36458 वोट प्राप्त हुए. हम प्रत्याशी 5563 वोटों से जीतने में सफल रही.

IMAMGANJ ASSEMBLY
मांझी परिवार में खुशी की लहर (ETV Bharat)

दीपा मांझी ने जताया जनता का आभार: दीपा मांझी ने बताया कि अपनी जीत के लिए वह जनता का आभार जताती है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता में जिन लोगों ने वोट दिया और जिन लोगों ने नहीं वोट दिया, वे सभी के लिए काम करेंगी.

"जीत के लिए मैं इमामगंज की जनता का आभार जताती हूं. साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को मेरा आभार है. यह जनता की जीत है और मैं जनता के लिए काम कारूंगी."- दीपा मांझी, हम प्रत्याशी, इमामगंज विधानसभा

पढ़ें-'RJD नेताओं की बातें हवा हवाई साबित हुई', महाराष्ट्र में NDA की जीत से नितिन नबीन उत्साहित

गया: बिहार के गया में इमामगंज विधानसभा सीट को हम प्रत्याशी दीपा कुमारी ने जीत लिया है. हम प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत की घोषणा होते ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास में जश्न का माहौल बन गया. चारों ओर ढोल नगाड़े बजने लगे, साथ ही मिठाइयां बंटने लगी. दीपा मांझी की जीत पर उनकी विधायक मां ज्योति देवी ने अपनी बेटी को खुशी के मारे चूम लिया.

जीतन राम मांझी के आवास पर जश्न: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गया स्थित आवास पर जश्न का दौर चल रहा है. यह जश्न इसलिए खास है क्योंकि हम की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा से जीत चुकी हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार हम की जीत हुई है. वहीं इमामगंज विधानसभा से दो बार खुद जीतन राम मांझी जीत चुके हैं. तीसरी बार उन्होंने बहू दीपा मांझी को टिकट दिया और वो जीतने में सफल रही.

इमामगंज सीट पर दीपा मांझी की जीत का जश्न (ETV Bharat)

कितने वोटों से दर्ज की जीत: बता दें कि दीपा मांझी ने 5563 वोटों से जीत दर्ज की है. दीपा मांझी को 51132 वोट मिले, जबकि निकटतम आरजेडी के प्रतिद्वंदी रोशन मांझी को 45569 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर जनसुराज के जितेंद्र पासवान रहे. जिन्हें 36458 वोट प्राप्त हुए. हम प्रत्याशी 5563 वोटों से जीतने में सफल रही.

IMAMGANJ ASSEMBLY
मांझी परिवार में खुशी की लहर (ETV Bharat)

दीपा मांझी ने जताया जनता का आभार: दीपा मांझी ने बताया कि अपनी जीत के लिए वह जनता का आभार जताती है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता में जिन लोगों ने वोट दिया और जिन लोगों ने नहीं वोट दिया, वे सभी के लिए काम करेंगी.

"जीत के लिए मैं इमामगंज की जनता का आभार जताती हूं. साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को मेरा आभार है. यह जनता की जीत है और मैं जनता के लिए काम कारूंगी."- दीपा मांझी, हम प्रत्याशी, इमामगंज विधानसभा

पढ़ें-'RJD नेताओं की बातें हवा हवाई साबित हुई', महाराष्ट्र में NDA की जीत से नितिन नबीन उत्साहित

Last Updated : Nov 23, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.