ETV Bharat / state

रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला अधजला शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान - MEERUT CRIME NEWS

Meerut crime news: मेरठ में अधजला शव मिला है. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

Etv Bharat
मेरठ में मिला अधजला शव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 3:23 PM IST

मेरठ: जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है कि आखिर अधजला शव किसका है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी को जिंदा जलाया गया है.

थाना लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी में एक बंद पड़े कारखाने के पास पुलिस को मंगलवार एक अधजला शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लग गई. शव किसका है और वहां कैसे पहुंचा यह विषय अभी रहस्य बना हुआ है. लोहिया नगर थाना पुलिस टीम आसपास के घरों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे शव की शिनाख्त की जा सके.

इसे भी पढ़े-मैनपुरी में 24 वर्षीय शिक्षिका का मर्डर, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके बारे में पता किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे को दो टीम लगाई गईं हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फॉरेन्सिक एक्सपर्टस की टीम को भी बुलाया गया है. देखने में यह शव पुरुष का लग रहा है. जिसकी उम्र लगभग 50 है. बाकी की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगी.

बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से आसपास के लोगों से बातचीत कर इस पूरे मामले के खुलासे के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है. यह शव जहां मिला, वहां आसपास में कई इकाईयां बंद पड़ी हैं. बीते शाम से ही कोहरे के कारण विजीविलिटी भी घट गई थी. ऐसे में स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं, कि हो सकता है कि किसी को जिंदा जलाया गया हो या फिर कहीं से हत्या करने के बाद लाकर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से जलाया गया हो.

यह भी पढ़े-बदायूं में बेटे के सामने पत्नी की गला रेतकर हत्या, शव के पास रात भर बैठा रहा पति, सुबह होते ही हुआ फरार

मेरठ: जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है कि आखिर अधजला शव किसका है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी को जिंदा जलाया गया है.

थाना लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी में एक बंद पड़े कारखाने के पास पुलिस को मंगलवार एक अधजला शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लग गई. शव किसका है और वहां कैसे पहुंचा यह विषय अभी रहस्य बना हुआ है. लोहिया नगर थाना पुलिस टीम आसपास के घरों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे शव की शिनाख्त की जा सके.

इसे भी पढ़े-मैनपुरी में 24 वर्षीय शिक्षिका का मर्डर, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके बारे में पता किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे को दो टीम लगाई गईं हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फॉरेन्सिक एक्सपर्टस की टीम को भी बुलाया गया है. देखने में यह शव पुरुष का लग रहा है. जिसकी उम्र लगभग 50 है. बाकी की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगी.

बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से आसपास के लोगों से बातचीत कर इस पूरे मामले के खुलासे के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है. यह शव जहां मिला, वहां आसपास में कई इकाईयां बंद पड़ी हैं. बीते शाम से ही कोहरे के कारण विजीविलिटी भी घट गई थी. ऐसे में स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं, कि हो सकता है कि किसी को जिंदा जलाया गया हो या फिर कहीं से हत्या करने के बाद लाकर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से जलाया गया हो.

यह भी पढ़े-बदायूं में बेटे के सामने पत्नी की गला रेतकर हत्या, शव के पास रात भर बैठा रहा पति, सुबह होते ही हुआ फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.