हल्द्वानी: उप कारागार हल्द्वानी में पहले से ही कैदियों की संख्या अधिक है. बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों की लगातार धर पकड़ में जुटी हुई है. हल्द्वानी पुलिस अभी तक 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमें 70 आरोपियों को हल्द्वानी जेल में भेजा गया है.
उपद्रव के कई दिन बाद गिरफ्त में आए आरोपी अब्दुल मलिक को नैनीताल जेल में रखा गया है. हल्द्वानी जेल में 70 आरोपियों को भेजे जाने के बाद हल्द्वानी जेल में कैदियों की संख्या 1,640 हो गई है. पिछले महीने हल्द्वानी जेल में कैदियों की संख्या 1,450 थी. कैदियों की की संख्या इस महीने बढ़कर 1640 हो गई है.
जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि हल्द्वानी जेल की वर्तमान में 635 बंदियों की रखने की क्षमता है. उसके सापेक्ष 1,640 बंदी वर्तमान समय में हल्द्वानी उपकारागार में हैं. उन्होंने बताया कि बंदियों की समय-समय पर रिहाई भी होती रहती है. इसके अलावा बंदियों का आना-जाना लगा रहता है. वर्तमान समय में बंदियों के लिए सभी व्यवस्थाएं जेल में उपलब्ध हैं. जेल की क्षमता बढ़ाने के लिए शासन को अवगत कराया गया है.
गौरतलब है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने 5000 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा अभी तक 71 लोगों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस अभी भी हिंसा के आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है. वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस हिंसा करने वालों को चिन्हित कर रही है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: नैनीताल जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया अब्दुल मलिक, CCTV कैमरे से रखी जा रही नजर
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: पुलिस की गाड़ी जलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 74 उपद्रवी अरेस्ट
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल: पुलिस फायरिंग में 3 की मौत, हिंसा में 300 से अधिक लोग घायल, 70 वाहन जलकर राख