हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. नशे की तस्करी कर रही क्षेत्र की मशहूर महिला शकीला उर्फ चच्ची को पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली कि बागजला की मशहूर शकीला उर्फ चच्ची स्मैक की तस्करी कर रही है. युवाओं को छोटी-छोटी पुड़िया में स्मैक बेच रही है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए शकीला को 49 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में शकीला ने बताया स्मैक को वह बरेली से सस्ते दामों में लाकर यहां पर नशे के आदि युवाओं को बेचने का काम करती है.
शकीला पहले भी स्मैक की तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है. शकीला अपने क्षेत्र में नशे के कारोबार के मामले में मशहूर है.नशे के आदि युवक शकीला को चच्ची के नाम से पुकारते हैं. शकीला के पास से पकड़ी गई स्मैक की कीमत चार लाख से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस के कार्रवाई के दौरान उसके पास से 49 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 10500 बरामद किया हैं. शकीला के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि महिला द्वारा स्मैक बेचा जा रहा है. मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने महिला को स्मैक के साथ दबोचा है.