ETV Bharat / state

पीसीएस परीक्षा पाठ्यक्रम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, केदारनाथ उप चुनाव जीत का किया दावा - DIFFERENCE IN PCS EXAM SYLLABUS

विधायक सुमित हृदयेश ने पीसीएस सिलेबस में भिन्नता पाए जाने पर जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने केदारनाथ सीट जीतने का दावा किया.

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 11:07 AM IST

हल्द्वानी: पीसीएस परीक्षा के पाठ्यक्रम पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं. पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात करते हुए बताया कि पीसीएस की परीक्षा के पाठ्यक्रम में हिंदी और अंग्रेजी सिलेबस में भिन्नता देखने को मिली है. जिस पर हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले पीसीएस के अभ्यर्थियों ने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से जांच कराने की मांग की.

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने जांच कराने की मांग: विधायक सुमित हृदयेश का भी कहना है कि यह लोक सेवा आयोग की नियमावली के भी खिलाफ है. जिसमें अंग्रेजी के छात्रों को फायदा मिलेगा और हिंदी के छात्रों को नुकसान होगा. लिहाजा उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि इसका स्वत: संज्ञान लेकर इसकी जांच कराई जानी बेहद आवश्यक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हिंदी और इंग्लिश के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

विधायक सुमित हृदयेश पीसीएस सिलेबस पर उठाए सवाल (Video-ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक ने केदारनाथ सीट जीतने का किया दावा: वहीं केदारनाथ उपचुनाव पर पूछे गए सवाल पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केदारनाथ की जनता यात्राओं में हो रही अव्यवस्थाओं और परेशानियों को लेकर सरकार से बेहद नाराज है. सरकार ने जनता को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से बेहाल कर रखा है. लिहाजा जहां एक ओर कांग्रेस पूरी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. कहा कि केदारनाथ की जनता भी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत बंपर वोटों से जीतने जा रहे हैं.
पढ़ें-बदरीनाथ की जनता राजेंद्र भंडारी को देगी जवाब, दोनों सीट जीतेगी कांग्रेस: सुमित हृदयेश

हल्द्वानी: पीसीएस परीक्षा के पाठ्यक्रम पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं. पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात करते हुए बताया कि पीसीएस की परीक्षा के पाठ्यक्रम में हिंदी और अंग्रेजी सिलेबस में भिन्नता देखने को मिली है. जिस पर हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले पीसीएस के अभ्यर्थियों ने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से जांच कराने की मांग की.

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने जांच कराने की मांग: विधायक सुमित हृदयेश का भी कहना है कि यह लोक सेवा आयोग की नियमावली के भी खिलाफ है. जिसमें अंग्रेजी के छात्रों को फायदा मिलेगा और हिंदी के छात्रों को नुकसान होगा. लिहाजा उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि इसका स्वत: संज्ञान लेकर इसकी जांच कराई जानी बेहद आवश्यक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हिंदी और इंग्लिश के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

विधायक सुमित हृदयेश पीसीएस सिलेबस पर उठाए सवाल (Video-ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक ने केदारनाथ सीट जीतने का किया दावा: वहीं केदारनाथ उपचुनाव पर पूछे गए सवाल पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केदारनाथ की जनता यात्राओं में हो रही अव्यवस्थाओं और परेशानियों को लेकर सरकार से बेहद नाराज है. सरकार ने जनता को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से बेहाल कर रखा है. लिहाजा जहां एक ओर कांग्रेस पूरी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. कहा कि केदारनाथ की जनता भी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत बंपर वोटों से जीतने जा रहे हैं.
पढ़ें-बदरीनाथ की जनता राजेंद्र भंडारी को देगी जवाब, दोनों सीट जीतेगी कांग्रेस: सुमित हृदयेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.