हल्द्वानी: सड़क सुरक्षा के नियमों के उल्लंघन करने वाले गाड़ियों के खिलाफ इन दिनों परिवहन विभाग ने अभियान चला रखा है. पहाड़ों पर लगातार हो रहे हादसे को देखते हुए परिवहन विभाग की प्रवर्तन की टीम चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी के तहत मंगलवार को एआरटीओ रश्मि भट्ट ने कालाढूंगी रोड पर स्टील फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे एक टैक्सी वाहन चालक को रोका. लेकिन चालक ने वाहन भगा दिया. इससे मौके पर राहगीरों में भय का माहौल बन गया. इस दौरान आरटीओ ने वाहन का पीछा किया तो चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर भाग गया.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को कालाढूंगी रोड पर स्टील फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार को तेज रफ्तार से दौड़ा दी. टीम ने कार का पीछा किया तो आगे जाकर चालक कार छोड़कर भाग गया. इसके बाद एआरटीओ रश्मि भट्ट ने गाड़ी को जब्त करते हुए अपनी सरकारी गाड़ी में पीछे बांधकर आरटीओ कार्यालय तक आईं और सीज करने की कार्रवाई की. सीज वाहन की जांच पड़ताल की तो गाड़ी का परमिट और फिटनेस खत्म होना पाया गया.
मॉनसून में अपने वाहन को ऐसे रखें फिट: संदीप सैनी ने कहा कि मॉनसून सीजन के दौरान वाहन को सावधानी पूर्वक नियमित स्पीड पर चलाना चाहिए. वाहन का वाइपर ठीक होना चाहिए. उसके डिस्पेंसर में पानी चेक करते रहना चाहिए. समय से इंडिकेटर/ब्रेक लाइट्स ठीक रखें. जहां जलभराव हुआ है और गाड़ी के टायर तक पानी हो गया है, ऐसी जगह को क्रॉस करने से बचें. अपनी जान जोखिम में न डाले. गाड़ी का हॉर्न ठीक हालत में रखें. वाहन चप्पल पहनकर ना चलाएं. बारिश में चप्पल गीली होने के कारण क्लच के नीचे फंस जाती है और गाड़ी पर कंट्रोल नहीं हो पाता. ऐसे में चप्पल पहन कर वाहन ना चलाएं.
ये भी पढ़ेंः क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहा था वाहन, चालक के खिलाफ RTO ने की कार्रवाई