ETV Bharat / state

'बहुत जल्द बदलेगी डुमरी और तारेगना स्टेशन की सूरत', हाजीपुर रेल मंडल के जीएम ने लिया निर्माण का जायजा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 12:05 PM IST

Hajipur Railway Division: बिहार के तारेगना और डुमरी स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. निर्माण कार्य को लेकर हाजीपुर रेल मंडल के जीएम अपने अधिकारियों के साथ जायजा लेने के लिए पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

तारेगना और डुमरी स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे जीएम व अन्य अधिकारी
तारेगना और डुमरी स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे जीएम व अन्य अधिकारी

तारेगना और डुमरी स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे जीएम व अन्य अधिकारी

पटनाः बिहार के पटना-गया रेलखंड पर डुमरी हॉल्ट और तारेगना रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के तहत रीडेवलपमेंट किया जा रहा है. इसके सौंदर्यीकरण का जायजा लेने के लिए जीएम अनिल कुमार खंडेवाला और एडीआरएम आधार कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द तारेगना रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी.

20 करोड़ की लागत सौंदर्यीकरणः डुमरी हॉल्ट अब जंक्शन बनने जा रहा है. इसका जायजा लेने के लिए सबसे पहले जीएम अनिल कुमार खंडवाल डुमरी हॉल्ट पहुंचे. पूरे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां 20 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. फुट ओवर ब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ कई अत्याधुनिक सुविधा यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएगी.

ट्रेनों के ठहराव की मांग ः शुक्रवार को अनिल कुमार खंडेवाल और एडीआरएम की पूरी टीम दलबल के साथ तारेगना पहुंचे. तारेगना दक्षिणी रेलवे गुमटी पर उतरकर गुमटी केबिन का भी जायजा लिया. अपने अधीनस्थ कई कर्मचारियों को अति आवश्यक निर्देश दिए. कहा कि डुमरी हॉल्ट पर बहुत जल्द जंक्शन का स्वरूप दिखेगा. गुड्स सर्विस भी दिए जाएंगे. पटना गया रेलखंड के दैनिक यात्री संघ के सचिव ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ोतरी टिकट दर और ट्रेनों के ठहराव की मांग की है.

"केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को फलीभूत करने के लिए रेलवे प्रशासन काम कर रहा है. अमृत भारत स्टेशन के तहत रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. डुमरी हॉल्ट, तारेगना और जहानाबाद स्टेशन को री डेवलपमेंट किया जा रहा है." -अनिल कुमार खंडेवाला, जीएम

यह भी पढ़ेंः हाजीपुर स्टेशन को गोल्ड रेटिंग, रेवेन्यू जेनरेट में पूमरे को नंबर वन स्थान, प्रत्येक मंगलवार को यात्रियों से मिलेंगे जीएम

तारेगना और डुमरी स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे जीएम व अन्य अधिकारी

पटनाः बिहार के पटना-गया रेलखंड पर डुमरी हॉल्ट और तारेगना रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के तहत रीडेवलपमेंट किया जा रहा है. इसके सौंदर्यीकरण का जायजा लेने के लिए जीएम अनिल कुमार खंडेवाला और एडीआरएम आधार कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द तारेगना रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी.

20 करोड़ की लागत सौंदर्यीकरणः डुमरी हॉल्ट अब जंक्शन बनने जा रहा है. इसका जायजा लेने के लिए सबसे पहले जीएम अनिल कुमार खंडवाल डुमरी हॉल्ट पहुंचे. पूरे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां 20 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. फुट ओवर ब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ कई अत्याधुनिक सुविधा यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएगी.

ट्रेनों के ठहराव की मांग ः शुक्रवार को अनिल कुमार खंडेवाल और एडीआरएम की पूरी टीम दलबल के साथ तारेगना पहुंचे. तारेगना दक्षिणी रेलवे गुमटी पर उतरकर गुमटी केबिन का भी जायजा लिया. अपने अधीनस्थ कई कर्मचारियों को अति आवश्यक निर्देश दिए. कहा कि डुमरी हॉल्ट पर बहुत जल्द जंक्शन का स्वरूप दिखेगा. गुड्स सर्विस भी दिए जाएंगे. पटना गया रेलखंड के दैनिक यात्री संघ के सचिव ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ोतरी टिकट दर और ट्रेनों के ठहराव की मांग की है.

"केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को फलीभूत करने के लिए रेलवे प्रशासन काम कर रहा है. अमृत भारत स्टेशन के तहत रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. डुमरी हॉल्ट, तारेगना और जहानाबाद स्टेशन को री डेवलपमेंट किया जा रहा है." -अनिल कुमार खंडेवाला, जीएम

यह भी पढ़ेंः हाजीपुर स्टेशन को गोल्ड रेटिंग, रेवेन्यू जेनरेट में पूमरे को नंबर वन स्थान, प्रत्येक मंगलवार को यात्रियों से मिलेंगे जीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.