ETV Bharat / state

हज यात्रा 2025 : आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त, 3 बार तारीख बढ़ाने के बावजूद इस बार सबसे कम जमा हो पाए फॉर्म - Haj Yatra 2025

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

हज 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है. तीन बार तारीख बढ़ाए जाने के बावजूद इस बार उम्मीद के मुताबिक आवेदन नहीं आए. अब तारीखों को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हज यात्री की तैयारियों को लेकर अब प्रशासनिक कार्य किए जाएंगे.

हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है.
हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : साल 2025 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हजियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हज समिति ऑफ इंडिया ने आवेदन की तिथि 3 बार बढ़ाई थी. अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक थी. अब इसके बाद कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

एसपी. तिवारी ने बताया कि हज कमिटी आफ इंडिया ने पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2024 घोषित की थी. इसे बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया. इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय हज समितियों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों और पासपोर्ट कार्यालयों में छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था. इस साल हज यात्रा के लिए 17,120 लोगों ने पंजीकरण कराया है.

आंकड़ों के अनुसार कोरोना काल में उत्तर प्रदेश से 9500 हाजी हज यात्रा पर गए थे. उस वक्त सऊदी सरकार ने कई पांबदियां लगाई थी. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश से सिर्फ करीब 9500 हजार ही यात्रा पर जा सके थे. साल 2022 में उत्तर प्रदेश से करीब 28000 हाजी हज यात्रा पर गए थे जबकि 2023 में उत्तर प्रदेश से 19500 हाजी हज यात्रा पर गए थे. इस साल सबसे कम हज यात्रियों ने हज 2025 के लिए आवेदन किया है.

2025 हज यात्रा के लिए सभी प्रशासनिक कार्य अक्टूबर तक पूरे करने अनिवार्य हैं. एसपी तिवारी ने कहा कि हज कमेटी आफ इंडिया के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा. अब कोई भी व्यक्ति 2025 की हज यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. 30 सितंबर को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हज यात्रा के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को तय समय सीमा के भीतर ही पूरा करने के उद्देश्य से तारीख में आगे कोई और विस्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : नई हज नीति में 17,500 जायरीन सरकारी कोटे से नहीं कर पाएंगे यात्रा, प्राइवेट कोटे में इजाफा

लखनऊ : साल 2025 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हजियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हज समिति ऑफ इंडिया ने आवेदन की तिथि 3 बार बढ़ाई थी. अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक थी. अब इसके बाद कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

एसपी. तिवारी ने बताया कि हज कमिटी आफ इंडिया ने पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2024 घोषित की थी. इसे बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया. इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय हज समितियों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों और पासपोर्ट कार्यालयों में छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था. इस साल हज यात्रा के लिए 17,120 लोगों ने पंजीकरण कराया है.

आंकड़ों के अनुसार कोरोना काल में उत्तर प्रदेश से 9500 हाजी हज यात्रा पर गए थे. उस वक्त सऊदी सरकार ने कई पांबदियां लगाई थी. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश से सिर्फ करीब 9500 हजार ही यात्रा पर जा सके थे. साल 2022 में उत्तर प्रदेश से करीब 28000 हाजी हज यात्रा पर गए थे जबकि 2023 में उत्तर प्रदेश से 19500 हाजी हज यात्रा पर गए थे. इस साल सबसे कम हज यात्रियों ने हज 2025 के लिए आवेदन किया है.

2025 हज यात्रा के लिए सभी प्रशासनिक कार्य अक्टूबर तक पूरे करने अनिवार्य हैं. एसपी तिवारी ने कहा कि हज कमेटी आफ इंडिया के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा. अब कोई भी व्यक्ति 2025 की हज यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. 30 सितंबर को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हज यात्रा के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को तय समय सीमा के भीतर ही पूरा करने के उद्देश्य से तारीख में आगे कोई और विस्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : नई हज नीति में 17,500 जायरीन सरकारी कोटे से नहीं कर पाएंगे यात्रा, प्राइवेट कोटे में इजाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.