ETV Bharat / state

चंपाई के एक्स पोस्ट पर हफीजुल हसन बोले- हेमंत सोरेन ने ही सीएम बनाया, उन्होंने ही पद से हटाया तो इसमें 'नाराजगी' क्यों - Champai Soren X Post - CHAMPAI SOREN X POST

Hafizul Hasan Statement. चंपाई सोरेन के एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद मंत्री हफीजुल हसन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब हेमंत सोरेन ने ही चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था और उन्होंने ही पद से हटाया तो इसमें नाराज क्यों होना.

hafizul-hasan-statement-after-champai-soren-of-x-post
हफीजुल हसन और चंपाई सोरेन की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 10:31 PM IST

देवघर: चंपाई सोरेन की नाराजगी के बाद झारखंड का सियासी पारा काफी उफान पर चढ़ा हुआ है. चंपाई सोरेन का भाजपा में शामिल होने की जो अटकलें चल रही थी, उसपर सस्पेंस बरकरार है. चंपाई सोरेन ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी बात कही. एक्स पोस्ट पर लिखते हुए कहा कि उन्हें जब मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो उन्हें काफी दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि जब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो वो यह सोचने को मजबूर हो गए कि जिस पार्टी को उन्होंने अपना सर्वस्व दे दिया तो आज उसी पार्टी ने उन्हें अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. जिसको लेकर चंपाई सोरेन दिल्ली भी गए और उनके दिल्ली जाने के बाद राज्य की राजनीति तेज हो गई.

हफीजुल हसन का बयान (ETV BHARAT)

चंपाई सोरेन के एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चंपाई सोरेन ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे पार्टी को क्षति होगी. मंत्री हफीजुल हसन ने ये भी कहा कि यदि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया कौन था. यदि हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया तो उन्होंने हटाया भी. इसमें नाराजगी जाहिर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जब झूठा आरोप लगाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया तो उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते इन्हें मुख्यमंत्री पद दिया गया, लेकिन जब वह जेल से बाहर आ गए तो फिर मुख्यमंत्री पद पर हेमंत सोरेन ने शपथ ले ली.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पूरे प्रकरण में जो कुछ हुआ वह संवैधानिक रूप से हुआ है. चंपाई सोरेन को इसे मामले पर नाराजगी जाहिर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यदि चंपाई सोरेन पार्टी के खिलाफ कोई भी काम करते हैं तो इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगी. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खींचतान में धनवार विधानसभा सीट, बाबूलाल के करीबी माने जाते हैं निरंजन, बोले- पार्टी ने टिकट दिया तो ठीक नहीं तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

ये भी पढ़ें: कोल्हान के टाइगर चंपाई सोरेन को किसके कहने पर किया गया अपमानित, उधर से कौन दे रहा था आदेश? सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

देवघर: चंपाई सोरेन की नाराजगी के बाद झारखंड का सियासी पारा काफी उफान पर चढ़ा हुआ है. चंपाई सोरेन का भाजपा में शामिल होने की जो अटकलें चल रही थी, उसपर सस्पेंस बरकरार है. चंपाई सोरेन ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी बात कही. एक्स पोस्ट पर लिखते हुए कहा कि उन्हें जब मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो उन्हें काफी दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि जब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो वो यह सोचने को मजबूर हो गए कि जिस पार्टी को उन्होंने अपना सर्वस्व दे दिया तो आज उसी पार्टी ने उन्हें अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. जिसको लेकर चंपाई सोरेन दिल्ली भी गए और उनके दिल्ली जाने के बाद राज्य की राजनीति तेज हो गई.

हफीजुल हसन का बयान (ETV BHARAT)

चंपाई सोरेन के एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चंपाई सोरेन ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे पार्टी को क्षति होगी. मंत्री हफीजुल हसन ने ये भी कहा कि यदि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया कौन था. यदि हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया तो उन्होंने हटाया भी. इसमें नाराजगी जाहिर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जब झूठा आरोप लगाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया तो उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते इन्हें मुख्यमंत्री पद दिया गया, लेकिन जब वह जेल से बाहर आ गए तो फिर मुख्यमंत्री पद पर हेमंत सोरेन ने शपथ ले ली.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पूरे प्रकरण में जो कुछ हुआ वह संवैधानिक रूप से हुआ है. चंपाई सोरेन को इसे मामले पर नाराजगी जाहिर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यदि चंपाई सोरेन पार्टी के खिलाफ कोई भी काम करते हैं तो इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगी. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खींचतान में धनवार विधानसभा सीट, बाबूलाल के करीबी माने जाते हैं निरंजन, बोले- पार्टी ने टिकट दिया तो ठीक नहीं तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

ये भी पढ़ें: कोल्हान के टाइगर चंपाई सोरेन को किसके कहने पर किया गया अपमानित, उधर से कौन दे रहा था आदेश? सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.