ग्वालियर: ग्वालियर चंबल अंचल में अपने दुश्मन को फंसाने के लिए लोग अपने शरीर को ही गंभीर रूप से घायल कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां गन शॉट इंजुरी बताकर युवक ने 5 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया. लेकिन जब सीटी स्कैन रिपोर्ट जारी हुई, तब सारी पोल खुल गई. अब पुलिस घायल के फिर से बयान लेने की तैयारी कर जरूरी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.
युवकों से विवाद के बाद युवक ने रचा चौंकाने वाला ड्रामा
पुलिस के अनुसार घायल युवक का जिम में कुछ युवकों से विवाद हो गया था. इसके बाद मारपीट हुई. इसलिए दुश्मन को फंसाने के लिए युवक ने लोहे की नुकीली रॉड को गर्म कर अपने शरीर पर गोली जैसे घाव बनाए और खुद पर कातिलाना हमला होने की कहानी सुनाई. इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर दिया. लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी पर पानी फेर दिया.
घायल ने डॉक्टरों को सुनाई फायरिंग की फर्जी कहानी
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी वीनू उर्फ श्रीकांत गुर्जर के परिजन ने उसे 29 दिसंबर की रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों को उसने गोली लगने की बात बताई. सीने पर राइट साइड में गोली लगने और ठीक पीछे पीठ पर गोली चीरते हुए निकलने के घाव थे. घाव को देख तत्काल डॉक्टरों ने घायल को आईसीयू में भर्ती कर लिया. अस्पताल ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस हॉस्पिटल पहुंची तो घायल वीनू और उसके भाई दीपेन्द्र ने घटना के बारे में कहानी सुनाई. पुलिस को बताया कि रवि घुरैया, शिवम तोमर, रवि गुर्जर, विशाल वाल्मीक और हरिओम वाल्मीक ने गोली मारी है.
पुलिस ने तत्काल 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस ने उसकी कहानी पर विश्वास कर तत्काल 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. डॉक्टर ने गोली लगने के बाद जब अस्पताल में उसका एक्स-रे कराया तो शरीर के अंदर बुलेट नहीं मिली. इसके बाद शक हुआ तो डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराया. सीटी स्कैन रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हो गया. रिपोर्ट में न तो सीने का घाव गोली के एंटर करने का था और न ही पीठ का घाव बुलेट के बाहर निकलने का था, बल्कि रिपोर्ट में यह घाव गन शॉट का ही नहीं था. जब डॉक्टरों ने पड़ताल की तो घाव किसी गर्म लोहे की रॉड से किया प्रतीत हुआ. डॉक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
- मोबाइल गेम में हारा मोटी रकम तो नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की कहानी
- पति की मौत पर सुनाई फर्जी कहानी, सामने आई कलयुगी पत्नी की करतूत
अब फरियादी को बनाया जाएगा आरोपी
पुलिस ने फिर से इसकी जांच पड़ताल की तो पता लगा कि दुश्मनों को फंसाने के लिए वीनू ने अपने शरीर में गर्म रॉड चुभोकर ये घाव बनाए. गोली मारकर हत्या के प्रयास की कहानी फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने पता किया तो पूरी फर्जी कहानी सामने आई. इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है "घायल के फिर से बयान होंगे, और इसके बाद फरियादी को आरोपी बनाने की कार्रवाई की जाएगी."