ग्वालियर। ग्वालियर शहर में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. पिछले करीब 10 दिन से ग्वालियर और चंबल अंचल का पारा 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे में घरों में कूलर और एसी की वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है. जिसका लोड सीधा ट्रांसफार्मर और बिजली विभाग के उपकेंद्रों पर आ रहा है. तापमान और बढ़ते लोड से बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर गर्म होकर खराब होने की चिंता सता रही है, जिसके कारण ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर की व्यवस्था की है.
ट्रांसफार्मर पर लगे कूलर
ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसकी वजह होने वाले नुकसान और मेंटेनेंस के दौरान लोगों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. ग्वालियर के कई चाक चौराहों और 33/11 केवी उपकेंद्रों पर लगे बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए हैं. जिससे ओवरलोड और ओवर हीटिंग से ट्रांसफार्मर को खराब होने से बचाया जा सके.
लगातार कूलरों में पानी हो रहा है रिफिल
ईटीवी भारत ने मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सिटी सेंटर स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र स्टेडियम का जायजा लिया. इस दौरान पता चला कि बड़े ट्रांसफार्मर पर 1 नहीं बल्कि 2 कूलर रखे गए है. कूलर में निरंतर पानी को रिफिल किया जा रहा है. जिससे कूलर में पानी खत्म ना हो और ट्रांसफार्मर को ठंडा रखा जा सके. इसके लिए विशेष कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो इन कूलरों का मेंटेनेंस कर रहे हैं.
तापमान बढ़ने से आग लगने का खतरा
कर्मचारियों के मुताबिक इन दिनों उपकेंद्र पर लगे बड़े ट्रांसफार्मर्स का तापमान 75 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे अधिक तापमान बढ़ने पर ट्रांसफार्मर क्रैश हो सकते हैं, इसलिए कंपनी ने कूलर लगाए गए हैं, ताकि इन ट्रांसफॉर्मर का तापमान नियंत्रित रहे.