ETV Bharat / state

'SP को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो, चालान नहीं कटेगा', ग्वालियर में व्यापारी ने ट्रैफिक सूबेदार को धमकाया - Gwalior traffic checking

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 3:56 PM IST

ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यापारी की कार रोकी तो हंगामा हो गया. व्यापारी ने महिला एसआई को धमकाया और कहा 'आपने मेरी कार क्यों रोकी, एसपी से बात कराओ, मेरी गाड़ी का नंबर बता दो'.

Gwalior traffic checking
ग्वालियर में व्यापारी ने ट्रैफिक सूबेदार को धमकाया
ग्वालियर व्यापारी ने महिला एसआई को धमकाया

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान हर जगह वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ग्वालियर में भी चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान एक व्यापारी और महिला एसआई के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में व्यापारी ड्यूटी पर तैनात महिला एसआई को धमकाते नजर आ रहा है. व्यापारी ने एसआई से कहा "एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो, चालान नहीं कटेगा."

कारोबारी की गाड़ी पर लगी थी काली फिल्म

दरअसल, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पुलिस अपना काम सख़्ती से करने में जुटी हुई है. इसी बीच यातायात विभाग द्वारा चलाया जा रहे चेकिंग अभियान में सहयोग की बजाय लोग अपना रुआब झाड़ते देखे जा रहे हैं. ग्वालियर के विवेकानंद चौराहे पर ग्वालियर ट्रैफ़िक पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. महिला सूबेदार सोनम पारासर ड्यूटी पर मोर्चा सम्भाले हुए थी. इसी दौरान एक कारोबारी की गाड़ी वहां से गुजरी, जिसके शीशों पर काली फ़िल्म और हूटर लगा हुआ था.

चालान से बचने के लिए बहस और फिर धमकी

सूबेदार ने तुरंत गाड़ी को रोका तो बाहर आते ही व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने उनसे बहस करना शुरू कर दी. जब सूबेदार ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए चालानी कार्रवाई की बात कही तो कारोबारी धमकाने लगा. नियम तोड़ने वाले व्यापारी ने यहां तक कह दिया कि मेरी गाड़ी का नंबर एसपी को बता दो चालानी कार्रवाई नहीं होगी. बाद में उसका गनमैन आया और दोनों की बहस ख़त्म करायी.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्टोन क्रेशर संचालकों की गुंडागर्दी, कनेक्शन काटने पहुंची बिजली कंपनी की टीम सहित पुलिस को धमकाया

सागर बीजेपी नेता ने ट्रैफिक पुलिस को धमकाया, मंत्री के नाम की दिखाई धौंस

एएसपी बोले- कारोबारी का काटेंगे ई-चालान

महिला एसआई से बहस के बाद कारोबारी मौके से निकल गया. इस मामले में ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज का कहना है " उस कारोबारी पर ऑनलाइन चलानी कार्रवाई की जाएगी, जिसका चालान कोर्ट में पेश होगा और वहीं भरा जाएगा. इस तरह के लोगों द्वारा पब्लिक सर्वेंट्स के साथ मिसबिहेव करना आपत्तिजनक है और जो भी नियम हैं उसके अनुसार आरोपी पर कार्रवाई का प्रावधान होता है, की जाएगी."

ग्वालियर व्यापारी ने महिला एसआई को धमकाया

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान हर जगह वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ग्वालियर में भी चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान एक व्यापारी और महिला एसआई के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में व्यापारी ड्यूटी पर तैनात महिला एसआई को धमकाते नजर आ रहा है. व्यापारी ने एसआई से कहा "एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो, चालान नहीं कटेगा."

कारोबारी की गाड़ी पर लगी थी काली फिल्म

दरअसल, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पुलिस अपना काम सख़्ती से करने में जुटी हुई है. इसी बीच यातायात विभाग द्वारा चलाया जा रहे चेकिंग अभियान में सहयोग की बजाय लोग अपना रुआब झाड़ते देखे जा रहे हैं. ग्वालियर के विवेकानंद चौराहे पर ग्वालियर ट्रैफ़िक पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. महिला सूबेदार सोनम पारासर ड्यूटी पर मोर्चा सम्भाले हुए थी. इसी दौरान एक कारोबारी की गाड़ी वहां से गुजरी, जिसके शीशों पर काली फ़िल्म और हूटर लगा हुआ था.

चालान से बचने के लिए बहस और फिर धमकी

सूबेदार ने तुरंत गाड़ी को रोका तो बाहर आते ही व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने उनसे बहस करना शुरू कर दी. जब सूबेदार ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए चालानी कार्रवाई की बात कही तो कारोबारी धमकाने लगा. नियम तोड़ने वाले व्यापारी ने यहां तक कह दिया कि मेरी गाड़ी का नंबर एसपी को बता दो चालानी कार्रवाई नहीं होगी. बाद में उसका गनमैन आया और दोनों की बहस ख़त्म करायी.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्टोन क्रेशर संचालकों की गुंडागर्दी, कनेक्शन काटने पहुंची बिजली कंपनी की टीम सहित पुलिस को धमकाया

सागर बीजेपी नेता ने ट्रैफिक पुलिस को धमकाया, मंत्री के नाम की दिखाई धौंस

एएसपी बोले- कारोबारी का काटेंगे ई-चालान

महिला एसआई से बहस के बाद कारोबारी मौके से निकल गया. इस मामले में ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज का कहना है " उस कारोबारी पर ऑनलाइन चलानी कार्रवाई की जाएगी, जिसका चालान कोर्ट में पेश होगा और वहीं भरा जाएगा. इस तरह के लोगों द्वारा पब्लिक सर्वेंट्स के साथ मिसबिहेव करना आपत्तिजनक है और जो भी नियम हैं उसके अनुसार आरोपी पर कार्रवाई का प्रावधान होता है, की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.