ETV Bharat / state

ग्वालियर में भारी बारिश से तिघरा डैम लबालब, सभी गेट खोलकर छोड़ा जा रहा इतना पानी - Gwalior Tighra Dam Gates Opened - GWALIOR TIGHRA DAM GATES OPENED

पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई ज़िलों के साथ चम्बल अंचल में भी जोरदार बारिश हुई है. इससे नदी नाले उफान पर हैं, वहीं बुधवार दोपहर को तिघरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने पर सात जल द्वार खोल दिए गए हैं.

GWALIOR TIGHRA DAM UPDATE
ग्वालियर में भारी बारिश से तिघरा डैम लबालब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 3:03 PM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां बीते 15 घंटों से बारिश का दौर जारी है तो वहीं बारिश की वजह से तिघरा डैम लबालब हो गया है. इसके जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा ग्वालियर कलेक्टर की मौजूदगी में डैम के सातों गेट खोलकर 3000 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. तिघरा बांध से ही ग्वालियर में पेयजल आपूर्ति भी की जाती है. ऐसे में बांध के लबालब होने से आने वाले समय में जलापूर्ति में समस्या नहीं होगी.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

दो साल पहले खुले थे बांध के द्वार

आखिरी बार तिघरा डैम के गेट दो साल पहले 2022 में खोले गए थे. वहीं 11 सितंबर बुधवार सुबह अलर्ट जारी कर लोगों को डैम के डूब प्रभावित क्षेत्र और नदी के आसपास से दूर रहने की हिदायत दी गई थी. वर्तमान में तिघरा डैम का जलस्तर 738.50 हो गया है. जबकि उसकी कुल क्षमता 740 है. साल 2022 में भी तिघरा के तीन गेट खोले गए थे और इस बार सातों गेट खोले जा चुके हैं. इसके साथ ही दो दर्जन गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Mp Weather update
डैम के 7 गेटों को खोल दिया गया है. (Etv Bharat)

इस साल पहले से अच्छी बारिश

बुधवार सुबह से ही हो रही बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया है और लोगों को गर्मी से राहत दी है. इस बार जून, जुलाई व अगस्त में मॉनसून सिस्टम लगातार सक्रिय होने से 800mm से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो 34 साल के दौरान ऐसा कम ही हुआ है जब इतनी अच्छी बारिश हुई हो. मौसम विभाग की मानें तो अभी भी 12 और 13 सितंबर को पूरे चंबल संभाग में भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

Gwalior ka mausam
डैम से 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. (Etv Bharat)

रोज हो सकेगी पेयजल सप्लाई

तिघरा बांध के फुल होने से एक बड़ा फ़ायदा क्षेत्र की जनता को होने वाला है. माना जा रहा है कि अगर कुछ समय तक बांध के गेट खुले रहे तो जल स्तर मेंटेन रहेगा और इससे क्षेत्र की जनता की पेयजल आपूर्ति की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी. इसे देखते हुए नगर निगम ने भी 12 सितंबर को नियमित पानी सप्लाई के लिए ट्रायल की तैयारी कर ली है और अगर लगातार बारिश होती रही तो दोबारा पूरे ग्वालियर शहर को रोज़ाना पेयजल सप्लाई तिघरा के पानी से की जा सकेगी.

Tighra dam water level
डैम का विहंगम दृश्य देखने पहुंच रहे लोग (Etv Bharat)

Read more -

मॉनसून के 24 दिन बाकी, मध्यप्रदेश में 110% से ऊपर जाएगा बारिश का आंकड़ा, ऐसा बीतेगा सितंबर

बारिश में पिकनिक स्पॉट हुए गुलज़ार

कुछ समय पहले जब बारिश का दौर थमा था तब चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था. ऐसे में बीते 2 दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश और लगभग 15 घंटे की लगातार बारिश से यहां का मौसम ख़ुशनुमा हो गया है. यही वजह है कि ग्वालियर और आस पास के क्षेत्र के लोग भी इस मदमस्त करने वाले मौसम में अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं. लोग नलकेश्वर फॉल से लेकर तिघरा बांध पर भी बारिश का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे हैं.

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां बीते 15 घंटों से बारिश का दौर जारी है तो वहीं बारिश की वजह से तिघरा डैम लबालब हो गया है. इसके जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा ग्वालियर कलेक्टर की मौजूदगी में डैम के सातों गेट खोलकर 3000 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. तिघरा बांध से ही ग्वालियर में पेयजल आपूर्ति भी की जाती है. ऐसे में बांध के लबालब होने से आने वाले समय में जलापूर्ति में समस्या नहीं होगी.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

दो साल पहले खुले थे बांध के द्वार

आखिरी बार तिघरा डैम के गेट दो साल पहले 2022 में खोले गए थे. वहीं 11 सितंबर बुधवार सुबह अलर्ट जारी कर लोगों को डैम के डूब प्रभावित क्षेत्र और नदी के आसपास से दूर रहने की हिदायत दी गई थी. वर्तमान में तिघरा डैम का जलस्तर 738.50 हो गया है. जबकि उसकी कुल क्षमता 740 है. साल 2022 में भी तिघरा के तीन गेट खोले गए थे और इस बार सातों गेट खोले जा चुके हैं. इसके साथ ही दो दर्जन गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Mp Weather update
डैम के 7 गेटों को खोल दिया गया है. (Etv Bharat)

इस साल पहले से अच्छी बारिश

बुधवार सुबह से ही हो रही बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया है और लोगों को गर्मी से राहत दी है. इस बार जून, जुलाई व अगस्त में मॉनसून सिस्टम लगातार सक्रिय होने से 800mm से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो 34 साल के दौरान ऐसा कम ही हुआ है जब इतनी अच्छी बारिश हुई हो. मौसम विभाग की मानें तो अभी भी 12 और 13 सितंबर को पूरे चंबल संभाग में भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

Gwalior ka mausam
डैम से 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. (Etv Bharat)

रोज हो सकेगी पेयजल सप्लाई

तिघरा बांध के फुल होने से एक बड़ा फ़ायदा क्षेत्र की जनता को होने वाला है. माना जा रहा है कि अगर कुछ समय तक बांध के गेट खुले रहे तो जल स्तर मेंटेन रहेगा और इससे क्षेत्र की जनता की पेयजल आपूर्ति की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी. इसे देखते हुए नगर निगम ने भी 12 सितंबर को नियमित पानी सप्लाई के लिए ट्रायल की तैयारी कर ली है और अगर लगातार बारिश होती रही तो दोबारा पूरे ग्वालियर शहर को रोज़ाना पेयजल सप्लाई तिघरा के पानी से की जा सकेगी.

Tighra dam water level
डैम का विहंगम दृश्य देखने पहुंच रहे लोग (Etv Bharat)

Read more -

मॉनसून के 24 दिन बाकी, मध्यप्रदेश में 110% से ऊपर जाएगा बारिश का आंकड़ा, ऐसा बीतेगा सितंबर

बारिश में पिकनिक स्पॉट हुए गुलज़ार

कुछ समय पहले जब बारिश का दौर थमा था तब चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था. ऐसे में बीते 2 दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश और लगभग 15 घंटे की लगातार बारिश से यहां का मौसम ख़ुशनुमा हो गया है. यही वजह है कि ग्वालियर और आस पास के क्षेत्र के लोग भी इस मदमस्त करने वाले मौसम में अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं. लोग नलकेश्वर फॉल से लेकर तिघरा बांध पर भी बारिश का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.