नई दिल्ली : क्या आप जानते हैं कि सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन, 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बचपन में क्रिकेट के शौकीन थे और किस भारतीय क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते थे? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको इस स्टोरी में यह बताने वाले हैं.
गैरी कास्पारोव का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
डोम्माराजू गुकेश ने 18 साल की उम्र में सिंगापुर में इतिहास बना दिया. जब हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ 14वां और अंतिम मैच जीतकर वह विश्व चैंपियन बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. गुकेश ने 1985 में 22 साल की उम्र में रूसी आइकन गैरी कास्पारोव द्वारा स्थापित लंबे समय से चले आ रहे इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
🇮🇳 Gukesh D is the YOUNGEST WORLD CHAMPION in history! 🔥 👏 pic.twitter.com/MYShXB5M62
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
गुकेश ने फेवरेट खिलाड़ी का किया खुलासा
इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने के बीच, अब गुकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शतरंज खिलाड़ी ने अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बताया है. एक ऐसे देश से आने वाले, जहां क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है, उनकी पसंद कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात नहीं थी.
बचपन में धोनी के फैन रहे हैं गुकेश
वीडियो में गुकेश कह रहे हैं, 'जब मैं छोटा था, तो एमएस धोनी थे'. इसके अलावा, वीडियो में पुरानी क्लिप के कुछ अंश हैं, जिसमें शतरंज चैंपियन ने विश्व कप विजेता कप्तान के प्रति अपने प्यार का खुलासा किया है. गुकेश इस दौरान कहते हैं, 'मैं बचपन से ही धोनी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. जब मैं छोटा था तो मैं क्रिकेट और धोनी का दीवाना था'. वीडियो के द्वारा यह भी पता चलता है कि गुकेश ने एक बार धोनी की तरह हेयरस्टाइल बनाया था.
अब जोकोविच फेवरेट खिलाड़ी
हालांकि, इस वीडियो के आखिरी में उन्होंने निष्कर्ष निकाला, 'अब (उनके सबसे फेवरेट खिलाड़ी) नोवाक जोकोविच हैं, मुझे लगता है कि वे दोनों (धोनी और जोकोविच) महान एथलीट हैं'.