ETV Bharat / entertainment

'दबंग लेडी' की 'शक्तिमान' को वॉर्निंग, मुकेश खन्ना से बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, 'अब अगर मेरी परवरिश पर सवाल किया तो...' - SONAKSHI SINHA

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को अपनी भाषा में करारा जवाब दे दिया है. शक्तिमान फेम एक्टर ने एक्ट्रेस को लेकर क्या कहा था जानें.

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और मुकेश खन्ना (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 17, 2024, 10:47 AM IST

हैदराबाद: सोनाक्षी सिन्हा भी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहू हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अब टीवी के हिट और पॉपुलर सुपरहीरो शो के 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना को उनको हद में रहने को कहा है. मुकेश खन्ना आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर हनुमान के बारे में केबीसी 16 में जवाब ना देने पर फिर तंज कसा है. इस बार सोनाक्षी सिन्हा चुप नहीं बैठीं और सोशल मीडिया पर आकर मुकेश खन्ना को जमकर जवाब दिया है.

दरअसल, बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पहुंची थी. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मैंने हाल ही में मुकेश खन्ना जी का एक बयान पढ़ा था, जिसमें उन्होंने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना देने पर मेरे पिता की गलती बताया था, पहले मैं आपका बता दूं, उस वक्त हॉट सीट पर मैं अकेली ही नहीं थी, वो भी इसका जवाब नहीं जानती थी, लेकिन आपने मेरा ही नाम लिया'.

सोनाक्षी ने आगे कहा, मैं अपनी गलती मानती हूं, लेकिन आपने भगवान राम के पढ़ाए पाठ भूल चुके हैं, आपको किसी को माफ कर देना चाहिए, अगर राम, मंथरा को माफ कर सकते हैं तो वो कैकई को भी माफ कर सकते हैं, यहां तक कि रावण को भी उन्होंने आखिर में माफ कर दिया था, लेकिन इसका मतलब है यही नहीं कि मुझे माफी मांगनी है'.

Sonakshi Sinha
मुकेश खन्ना से बोलीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Instastory post)

सोनाक्षी ने दी वॉर्निंग

वहीं, सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को वॉर्निंग देते हुए कहा, अगली बार मेरी परवरिश पर कमेंट मत करना, याद रखना कि उसी परवरिश की वजह से ही मैंने आपको सम्मानजक जवाब दिया है'. बता दें, मुकेश खन्ना ने कहा था, अगर मैं शक्तिमान होता तो आज के बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताता, पता नहीं शत्रुघ्न ने अपने बच्चों को क्यों नहीं सिखाया'.

ये भी पढे़ं :

'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने 'कल्कि 2898 एडी' पर उठाए सवाल, बोले- पौराणिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ दिया - Mukesh Khanna - MUKESH KHANNA

WATCH: 19 साल बाद लौटा 90s का 'शक्तिमान', हो चुका है इतना बूढ़ा, रणवीर सिंह का कटा पत्ता!, मुकेश खन्ना का एलान - SHAKTIMAAN RETURN

अल्लू अर्जुन बनेंगे 'शक्तिमान'!, 'पुष्पा 2' देख इंप्रेस हुए मुकेश खन्ना, बोले- वो गुड फेस और अच्छे एक्टर हैं - ALLU ARJUN

हैदराबाद: सोनाक्षी सिन्हा भी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहू हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अब टीवी के हिट और पॉपुलर सुपरहीरो शो के 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना को उनको हद में रहने को कहा है. मुकेश खन्ना आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर हनुमान के बारे में केबीसी 16 में जवाब ना देने पर फिर तंज कसा है. इस बार सोनाक्षी सिन्हा चुप नहीं बैठीं और सोशल मीडिया पर आकर मुकेश खन्ना को जमकर जवाब दिया है.

दरअसल, बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पहुंची थी. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मैंने हाल ही में मुकेश खन्ना जी का एक बयान पढ़ा था, जिसमें उन्होंने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना देने पर मेरे पिता की गलती बताया था, पहले मैं आपका बता दूं, उस वक्त हॉट सीट पर मैं अकेली ही नहीं थी, वो भी इसका जवाब नहीं जानती थी, लेकिन आपने मेरा ही नाम लिया'.

सोनाक्षी ने आगे कहा, मैं अपनी गलती मानती हूं, लेकिन आपने भगवान राम के पढ़ाए पाठ भूल चुके हैं, आपको किसी को माफ कर देना चाहिए, अगर राम, मंथरा को माफ कर सकते हैं तो वो कैकई को भी माफ कर सकते हैं, यहां तक कि रावण को भी उन्होंने आखिर में माफ कर दिया था, लेकिन इसका मतलब है यही नहीं कि मुझे माफी मांगनी है'.

Sonakshi Sinha
मुकेश खन्ना से बोलीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Instastory post)

सोनाक्षी ने दी वॉर्निंग

वहीं, सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को वॉर्निंग देते हुए कहा, अगली बार मेरी परवरिश पर कमेंट मत करना, याद रखना कि उसी परवरिश की वजह से ही मैंने आपको सम्मानजक जवाब दिया है'. बता दें, मुकेश खन्ना ने कहा था, अगर मैं शक्तिमान होता तो आज के बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताता, पता नहीं शत्रुघ्न ने अपने बच्चों को क्यों नहीं सिखाया'.

ये भी पढे़ं :

'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने 'कल्कि 2898 एडी' पर उठाए सवाल, बोले- पौराणिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ दिया - Mukesh Khanna - MUKESH KHANNA

WATCH: 19 साल बाद लौटा 90s का 'शक्तिमान', हो चुका है इतना बूढ़ा, रणवीर सिंह का कटा पत्ता!, मुकेश खन्ना का एलान - SHAKTIMAAN RETURN

अल्लू अर्जुन बनेंगे 'शक्तिमान'!, 'पुष्पा 2' देख इंप्रेस हुए मुकेश खन्ना, बोले- वो गुड फेस और अच्छे एक्टर हैं - ALLU ARJUN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.