ग्वालियर: शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मंदिर में बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर आधी रात को मंदिर की दीवार फांदकर घुस गए. चप्पलों को गेट पर उतारने के बाद दरबार को प्रणाम किया. फिर मंदिर में रखी दान पेटी पर हाथ साफ करके फरार हो गए.
नकबजनी में महारत रखने वालों से ली जाएगी मदद
दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट के करीब मौजूद एक हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी. मंदिर में बुधवार देर रात चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए लेकर फरार हो गए थे. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का चेहरा दिखाई दे रहा है. पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नकबजनी जैसे अपराधों में महारत रखने वाले लोगों से चोरों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
- सीसीटीवी के तार काटकर सोने-चांदी से बने प्राचीन मंदिर में चोरी, 32 लाख के जेवरों पर हाथ साफ
- अब भगवान भी चोरों के निशाने पर, प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी, सीसीटीवी आया सामने
आरोपियों की तलाश जारी
गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर गए तो दान पेटी का लॉक टूटा हुआ मिला. जिसके बाद पुजारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मंदिर में हुई चोरी पर बहोडापुर के थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा, " सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के आधार पर जल्दी ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी." सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने पहले दान पेटी को ही ले जाने की कोशिश की, लेकिन दान पेटी जंजीर से बंधी हुई थी. जिसकी वजह से आरोपियों ने पेटी के लॉक को तोड़कर उसमें रखी नकदी उड़ा ले गए.