ETV Bharat / state

ग्वालियर में देर रात घरों की बज रही घंटी, दहशत में लोग, CCTV में दिखी चौंकाने वाली चीज - Suspicious lady rings bell - SUSPICIOUS LADY RINGS BELL

ग्वालियर में इन दिनों रात का वक्त लोग दहशत में गुजार रहे हैं. देर रात घर की घंटी बजने से लोगों को अनजाना डर सताने लगा है. यहां के हजीरा थाना क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि देर रात एक संदिग्ध युवती लोगों के घरों की घंटी की बजा रही है. सीसीटीवी में युवती के नजर आने के बाद पुलिस को मामली की जानकारी दी गई है.

Suspicious lady rings bell late night in gwalior
ग्वालियर में देर रात घरों की बज रहे घंटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 11:22 AM IST

ग्वालियर. शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में इन दिनों दहशत का माहौल है. रात होते ही लोगों को यहां अनजाना डर सताने लगता है, क्योंकि देर रात जब कुछ लोग नींद में होते हैं या सोने की कोशिश कर रहे होते हैं तो अचानक घर की डोर बैल जोरों से बजने लगती है. जब बाहर जाकर देखा जाता है तो गेट पर कोई नहीं मिलता. ऐसी घटनाएं किसी एक के साथ नहीं बल्कि चंदन नगर के कई रहवासियों के साथ घटीं.

ग्वालियर में देर रात घरों की बज रहे घंटी (ETV BHARAT)

फिर सीसीटीवी में नजर आई संदिग्घ युवती

शुरुआत में कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगे थे, इसी बीच एक रहवासी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवती नजर आई. यही युवती देर रात लोगों के घरों पर जाकर घंटी बजा रही थी. आधी रात को युवती की इस अजीबोगरीब हरकत से लोग बुरी तरह परेशान होने लगे थे. यही युवती आधी रात के बाद गहरी नींद के आगोश में सो रहे लोगों के घरों की डोर बेल बजाती और फिर भाग जाती है. फिलहाल अज्ञात युवती का एक सीसीटीवी फुटेज भी लोगों ने पुलिस को सौंपा है.

Read more -

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज', प्रेगनेंट लेडीज का सोना करता है मुहाल, वीडियो

आखिर कौन है वो?

चंदन नगर के लोग इस सोच में हैं कि देर रात लोगों के घरों की घंटी बजाकर भाग जाना और उन्हें परेशान करने के पीछे आखिर इस युवती की क्या मंशा है और आखिर वो है कौन? वहीं इस मामले में ग्वालियर डीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने कहा, '' चंदननगर में एक युवती द्वारा लोगों के घरों की घंटी बजाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर युवती की तलाश की जा रही है. हालांकि, चंदननगर के लोगों ने कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया है लेकिन उन्होंने इस संदिग्ध महिला की गतिविधियों के बारे में पुलिस को जरूर बताया है. वीडियो के आधार पर इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''

ग्वालियर. शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में इन दिनों दहशत का माहौल है. रात होते ही लोगों को यहां अनजाना डर सताने लगता है, क्योंकि देर रात जब कुछ लोग नींद में होते हैं या सोने की कोशिश कर रहे होते हैं तो अचानक घर की डोर बैल जोरों से बजने लगती है. जब बाहर जाकर देखा जाता है तो गेट पर कोई नहीं मिलता. ऐसी घटनाएं किसी एक के साथ नहीं बल्कि चंदन नगर के कई रहवासियों के साथ घटीं.

ग्वालियर में देर रात घरों की बज रहे घंटी (ETV BHARAT)

फिर सीसीटीवी में नजर आई संदिग्घ युवती

शुरुआत में कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगे थे, इसी बीच एक रहवासी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवती नजर आई. यही युवती देर रात लोगों के घरों पर जाकर घंटी बजा रही थी. आधी रात को युवती की इस अजीबोगरीब हरकत से लोग बुरी तरह परेशान होने लगे थे. यही युवती आधी रात के बाद गहरी नींद के आगोश में सो रहे लोगों के घरों की डोर बेल बजाती और फिर भाग जाती है. फिलहाल अज्ञात युवती का एक सीसीटीवी फुटेज भी लोगों ने पुलिस को सौंपा है.

Read more -

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज', प्रेगनेंट लेडीज का सोना करता है मुहाल, वीडियो

आखिर कौन है वो?

चंदन नगर के लोग इस सोच में हैं कि देर रात लोगों के घरों की घंटी बजाकर भाग जाना और उन्हें परेशान करने के पीछे आखिर इस युवती की क्या मंशा है और आखिर वो है कौन? वहीं इस मामले में ग्वालियर डीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने कहा, '' चंदननगर में एक युवती द्वारा लोगों के घरों की घंटी बजाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर युवती की तलाश की जा रही है. हालांकि, चंदननगर के लोगों ने कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया है लेकिन उन्होंने इस संदिग्ध महिला की गतिविधियों के बारे में पुलिस को जरूर बताया है. वीडियो के आधार पर इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jun 12, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.