ETV Bharat / state

कंगना रनौत के समर्थन में सिंधिया, बोले- कांग्रेस को जनता सिखायेगी सबक - SCINDIA SUPPORT KANGANA - SCINDIA SUPPORT KANGANA

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस द्वारा फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा है कि, जो मातृ शक्ति को नमन नहीं करता जनता उसे सबक सिखाती है.

SCINDIA SUPPORT KANGANA
कंगना रनौत के समर्थन में सिंधिया, बोले- कांग्रेस को जनता सिखायेगी सबक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:42 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे अपने चुनावी लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी में भी कार्यकर्ताओं के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार शाम की फ्लाइट से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने चर्चित मुद्दे हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी पर बयान दिया.

'लिखा जा रहा ग्वालियर का नया इतिहास'

गुना क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर ग्वालियर एयरपोर्ट की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 'अब ग्वालियर के नए इतिहास की शुरुआत हो रही है. ग्वालियर सात शहरों से हवाई कनेक्टिविटी में जुड़ चुका है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को नया ढाई लाख वर्गफूट का विमानतल दिया. राष्ट्र में इतने कम समय में बना इतना विशाल एयरपोर्ट जो सिर्फ 16 महीने में तैयार हुआ. जिसमें ग्वालियर का संपूर्ण इतिहास और संस्कृति सम्मिलित है.'

ग्वालियर तक आसान होगी आने वालों की राह

सिंधिया ने कहा कि 'इस एयरपोर्ट से ग्वालियर के विकास की राह भी तैयार होगी. उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है. सिंधिया ने आगे कहा कि, निवेशक हो, व्यापारी हो, पर्यटक हो या परिजन हो, हर व्यक्ति आपके और हमारे ग्वालियर में इन विमानों के जरिये वापस जरूर आ पाएगा.'

'कांग्रेस से और क्या अपेक्षा की जा सकती है'

वहीं कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गई अभद्र पोस्ट पर जब सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की 'वे पहले भी एक विस्तृत जवाब दे चुके हैं. जिस दल ने कभी महिलाओं का मान-सम्मान नहीं किया, सिर्फ अपमान किया उससे क्या ही अपेक्षा की जा सकती है.'

जनता सिखायेगी सबक'

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा है कि इस देश में चार शक्तिया हैं. पहली महिलायें, दूसरी युवा, तीसरी शक्ति किसान और चौथी इस देश के गरीब. इनके उत्थान के लिए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व संकल्पित रूप से भारत और इन शक्तियों को उभारने के लिए रहेगा. लेकिन जो इन शक्तियों को नकारेगा, मातृ शक्ति को नीचा दिखायेगा. उसे खुद जानता सबक सिखायेगी. वह दिन भी अब दूर नहीं है 4 जून अब आने ही वाली है.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ इन चुनावों में क्यों हो रहे इमोशनल, आखिरी सांस का दे रहे हैं वास्ता

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट

विंध्य में जिस जिले के कलेक्टर रहे अजीत जोगी, वहीं से लोकसभा में हारे चुनाव, फिर ऐसे बन गए मुख्यमंत्री

लोकसभा क्षेत्र में ही गुज़ारेंगे अगले तीन दिन

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले तीन दिनों तक अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे. वे आज रात शिवपुरी में ही नाईट हाल्ट करेंगे. वहीं गुरुवार के दिन अशोकनगर में और शुक्रवार को गुना जिले में गुजारेंगे. वहीं शुक्रवार शाम गुना से ही सीधा भोपाल के लिए रवाना होंगे.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे अपने चुनावी लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी में भी कार्यकर्ताओं के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार शाम की फ्लाइट से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने चर्चित मुद्दे हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी पर बयान दिया.

'लिखा जा रहा ग्वालियर का नया इतिहास'

गुना क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर ग्वालियर एयरपोर्ट की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 'अब ग्वालियर के नए इतिहास की शुरुआत हो रही है. ग्वालियर सात शहरों से हवाई कनेक्टिविटी में जुड़ चुका है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को नया ढाई लाख वर्गफूट का विमानतल दिया. राष्ट्र में इतने कम समय में बना इतना विशाल एयरपोर्ट जो सिर्फ 16 महीने में तैयार हुआ. जिसमें ग्वालियर का संपूर्ण इतिहास और संस्कृति सम्मिलित है.'

ग्वालियर तक आसान होगी आने वालों की राह

सिंधिया ने कहा कि 'इस एयरपोर्ट से ग्वालियर के विकास की राह भी तैयार होगी. उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है. सिंधिया ने आगे कहा कि, निवेशक हो, व्यापारी हो, पर्यटक हो या परिजन हो, हर व्यक्ति आपके और हमारे ग्वालियर में इन विमानों के जरिये वापस जरूर आ पाएगा.'

'कांग्रेस से और क्या अपेक्षा की जा सकती है'

वहीं कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गई अभद्र पोस्ट पर जब सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की 'वे पहले भी एक विस्तृत जवाब दे चुके हैं. जिस दल ने कभी महिलाओं का मान-सम्मान नहीं किया, सिर्फ अपमान किया उससे क्या ही अपेक्षा की जा सकती है.'

जनता सिखायेगी सबक'

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा है कि इस देश में चार शक्तिया हैं. पहली महिलायें, दूसरी युवा, तीसरी शक्ति किसान और चौथी इस देश के गरीब. इनके उत्थान के लिए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व संकल्पित रूप से भारत और इन शक्तियों को उभारने के लिए रहेगा. लेकिन जो इन शक्तियों को नकारेगा, मातृ शक्ति को नीचा दिखायेगा. उसे खुद जानता सबक सिखायेगी. वह दिन भी अब दूर नहीं है 4 जून अब आने ही वाली है.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ इन चुनावों में क्यों हो रहे इमोशनल, आखिरी सांस का दे रहे हैं वास्ता

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट

विंध्य में जिस जिले के कलेक्टर रहे अजीत जोगी, वहीं से लोकसभा में हारे चुनाव, फिर ऐसे बन गए मुख्यमंत्री

लोकसभा क्षेत्र में ही गुज़ारेंगे अगले तीन दिन

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले तीन दिनों तक अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे. वे आज रात शिवपुरी में ही नाईट हाल्ट करेंगे. वहीं गुरुवार के दिन अशोकनगर में और शुक्रवार को गुना जिले में गुजारेंगे. वहीं शुक्रवार शाम गुना से ही सीधा भोपाल के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.