ETV Bharat / state

सौरभ शर्मा की काली कमाई से उसके साथी भी बने करोड़पति?, अचानक सभी गायब - SAURABH SHARMA SCAM UPDATE

ग्वालियर में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के 4 साथियों की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की है.

Saurabh Sharma scam update
आरटीआई एक्टिविस्ट ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की शिकायत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:42 PM IST

ग्वालियर : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा की गई काली कमाई की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. अब ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा के से जुड़े 4 आरक्षकों की शिकायत लोकायुक्त से की है. संकेत साहू ने इन चारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री, डीजीपी से की गई है. शिकायत में सबूतों के सहित डिटेल्स दी गई है.

शिकायत में इन 4 आरक्षकों पर लगाए आरोप

आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने आरोप लगाया "आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे ये चारों सौरभ के लिए बैरियर से वसूली का काम करते थे." आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने हैरानी जताई है कि सौरभ शर्मा केस के उजागर होने के बाद से चारों आरक्षकों ने सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट करने के साथ ही फिजिकली भी गायब हो गए हैं. आरोप है कि आरक्षकों ने काली कमाई से अलग-अलग शहरों में बेनामी संपत्ति खरीदी है, संकेत साहू ने बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओ पर संरक्षण देने का आरोप लगाया.

ग्वालियर आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू (ETV BHARAT)
Saurabh Sharma scam update
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू (ETV BHARAT)

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत मुख्यालय भेजी

संकेत साहू ने शिकायत करते हुए मांग की "ईडी, आईटी और लोकायुक्त इन्हें भी अपनी जांच में शामिल करें." वहीं इस मामले पर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा का कहना है "शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को इसे भेजा जाएगा. इस मामले में जांच और कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में की जाएगी." बता दें कि सौरभ शर्मा ने अपने परिजनों व ससुराल के लोगों के नाम पर कई शहरों पर महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है.

ग्वालियर : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा की गई काली कमाई की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. अब ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा के से जुड़े 4 आरक्षकों की शिकायत लोकायुक्त से की है. संकेत साहू ने इन चारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री, डीजीपी से की गई है. शिकायत में सबूतों के सहित डिटेल्स दी गई है.

शिकायत में इन 4 आरक्षकों पर लगाए आरोप

आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने आरोप लगाया "आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे ये चारों सौरभ के लिए बैरियर से वसूली का काम करते थे." आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने हैरानी जताई है कि सौरभ शर्मा केस के उजागर होने के बाद से चारों आरक्षकों ने सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट करने के साथ ही फिजिकली भी गायब हो गए हैं. आरोप है कि आरक्षकों ने काली कमाई से अलग-अलग शहरों में बेनामी संपत्ति खरीदी है, संकेत साहू ने बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओ पर संरक्षण देने का आरोप लगाया.

ग्वालियर आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू (ETV BHARAT)
Saurabh Sharma scam update
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू (ETV BHARAT)

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत मुख्यालय भेजी

संकेत साहू ने शिकायत करते हुए मांग की "ईडी, आईटी और लोकायुक्त इन्हें भी अपनी जांच में शामिल करें." वहीं इस मामले पर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा का कहना है "शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को इसे भेजा जाएगा. इस मामले में जांच और कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में की जाएगी." बता दें कि सौरभ शर्मा ने अपने परिजनों व ससुराल के लोगों के नाम पर कई शहरों पर महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है.

Last Updated : Dec 30, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.