ग्वालियर : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा की गई काली कमाई की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. अब ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा के से जुड़े 4 आरक्षकों की शिकायत लोकायुक्त से की है. संकेत साहू ने इन चारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री, डीजीपी से की गई है. शिकायत में सबूतों के सहित डिटेल्स दी गई है.
शिकायत में इन 4 आरक्षकों पर लगाए आरोप
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने आरोप लगाया "आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे ये चारों सौरभ के लिए बैरियर से वसूली का काम करते थे." आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने हैरानी जताई है कि सौरभ शर्मा केस के उजागर होने के बाद से चारों आरक्षकों ने सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट करने के साथ ही फिजिकली भी गायब हो गए हैं. आरोप है कि आरक्षकों ने काली कमाई से अलग-अलग शहरों में बेनामी संपत्ति खरीदी है, संकेत साहू ने बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओ पर संरक्षण देने का आरोप लगाया.
- 'सौरभ शर्मा की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा', RTI एक्टिविस्ट की चुनौती, पूर्व अधिकारियों पर हो FIR
- सौरभ शर्मा के घर में मिला कुबेर का खजाना आखिर किसका? बीजेपी MLA ने कहा- डीएन टेस्ट कराओ
लोकायुक्त एसपी ने शिकायत मुख्यालय भेजी
संकेत साहू ने शिकायत करते हुए मांग की "ईडी, आईटी और लोकायुक्त इन्हें भी अपनी जांच में शामिल करें." वहीं इस मामले पर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा का कहना है "शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को इसे भेजा जाएगा. इस मामले में जांच और कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में की जाएगी." बता दें कि सौरभ शर्मा ने अपने परिजनों व ससुराल के लोगों के नाम पर कई शहरों पर महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है.