ग्वालियर। बहोडापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में नकली एनर्जी ड्रिंक बनाने को लेकर एक फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पेप्सिको कंपनी की स्टिंग एनर्जी ड्रिंक के ब्रांड का नकली शीतल पेय पदार्थ निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री में छापामारी की तो बड़ी मात्रा में रॉ मटेरियल और तैयार सॉफ्ट ड्रिंक बरामद किया गया है. इस मामले में मुरैना निवासी आशीष शर्मा और फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
बनाई जा रही थी नकली एनर्जी ड्रिंक
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में किसी अन्य नाम के ब्रांड की सॉफ्ट ड्रिंक तैयार करने का लाइसेंस लिया गया था. लेकिन इस लाइसेंस की आड़ में मल्टीनेशनल पेप्सिको ब्रांड की नकली एनर्जी ड्रिंक तैयार की जा रही थी. पुलिस ने कंपनी के अधिकृत लोगों को भी मामले की जानकारी दे दी है. इसके साथ ही फैक्ट्री में नकली ड्रिंक कब से बनाया जा रहा है और रॉ मटेरियल कहां से लाया जाता है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर कॉपीराइट और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जहरीला तो नहीं आपका तरबूज! ऐसे करें इंजेक्शन वाले तरबूज की पहचान लू के लिए रामबाण है मालवा का 'झोलिया', इस तरह भीषण गर्मी में भी कर देता है कूल-कूल |
फैक्ट्री में मिले कई तरह के रॉ मटेरियल
पुलिस को नकली ड्रिंक बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर फैक्ट्री पहुंची और छापेमारी की. पुलिस ने फैक्ट्री से खाली बोतल, रैपर, पैकिंग मशीन और कई अन्य सामान बरामद किया. मौके पर फैक्ट्री में मौजूद आशीष शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. वहीं, फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.