ETV Bharat / state

स्कूटी पर 4 बच्चों को लेकर जा रहा था स्कूल, बीच सड़क SDOP से हो गया सामना, फिर...

Violation traffic rules in MP : स्कूटी पर 4 बच्चों को बैठाकर एक शख्स स्कूल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एसडीओपी संतोष पटेल का सामना हो गया. वीडियो में देखें किसी प्रकार स्कूटी चालक को एसडीओपी ने नसीहत दी.

Gwalior children going to school on scooter
स्कूटी पर 4 बच्चों को लेकर जा रहा था स्कूल, पुलिस ने रोका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 4:50 PM IST

बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार युवक को SDOP ने दी समझाइश

ग्वालियर। कई बार राह चलते भी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ये वीडियो कई बार हमें कई ऐसी सीख दे जाते हैं, जो हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिला. इसमें एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चों को स्कूल ले जा रहा है. उसे पुलिस ने रोककर नियमों को समझाया. इसके साथ ही दोबारा इस तरह का वाकया न दोहराने की हिदायत दी.

एसडीओपी ने दी नसीहत

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे बेहट के एसडीओपी संतोष पटेल ने बनाया है. दरअसल, एसडीओपी संतोष पटेल जब गश्त के दौरान मुरार क्षेत्र में थे, तभी बड़ा गांव के पास एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से चार बच्चियों को ले जा रहा था. एसडीओपी ने जब उसे देखा तो वे दंग रह गए. उन्होंने स्वयं उस व्यक्ति का वीडियो बनाया और रोका. उसे ऐसा न करने की बात कही, जिस पर व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से इस तरह की गलती न दोहराने की कसम भी खाई.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों ने की एसडीओपी की सराहना

एसडीओपी संतोष पटेल द्वारा दी गई समझाइश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग कमेंट करके कई तरह की बातें कह रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह हरकत पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है. अपने साथ अपने बच्चों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोग पुलिस के इस रवैया की तारीफ भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस केवल नियमों का पालन अपने सामने करवा सकती है लेकिन सुधार हमें खुद करना होगा.

बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार युवक को SDOP ने दी समझाइश

ग्वालियर। कई बार राह चलते भी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ये वीडियो कई बार हमें कई ऐसी सीख दे जाते हैं, जो हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिला. इसमें एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चों को स्कूल ले जा रहा है. उसे पुलिस ने रोककर नियमों को समझाया. इसके साथ ही दोबारा इस तरह का वाकया न दोहराने की हिदायत दी.

एसडीओपी ने दी नसीहत

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे बेहट के एसडीओपी संतोष पटेल ने बनाया है. दरअसल, एसडीओपी संतोष पटेल जब गश्त के दौरान मुरार क्षेत्र में थे, तभी बड़ा गांव के पास एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से चार बच्चियों को ले जा रहा था. एसडीओपी ने जब उसे देखा तो वे दंग रह गए. उन्होंने स्वयं उस व्यक्ति का वीडियो बनाया और रोका. उसे ऐसा न करने की बात कही, जिस पर व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से इस तरह की गलती न दोहराने की कसम भी खाई.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों ने की एसडीओपी की सराहना

एसडीओपी संतोष पटेल द्वारा दी गई समझाइश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग कमेंट करके कई तरह की बातें कह रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह हरकत पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है. अपने साथ अपने बच्चों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोग पुलिस के इस रवैया की तारीफ भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस केवल नियमों का पालन अपने सामने करवा सकती है लेकिन सुधार हमें खुद करना होगा.

Last Updated : Jan 27, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.