ग्वालियर। शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते की गोठ इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह जब लोगों ने मंदिर के सामने युवक की लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह युवक भानु उर्फ मन्नत छारी था, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. पूर्व में भानु उर्फ मन्नत छारी पान पत्ते की गोठ में ही रहता था. साल भर पहले उसके परिवार ने यह मकान बेच दिया था और गुढा़ गुड़ी के नाके पर रहने चले गए थे.
जान-पहचान वालों से पुलिस की पूछताछ जारी
बताया जाता है कि मन्नत उर्फ भानु छारी रात को कब घर से निकला और पान पत्ते की गोठ कैसे पहुंचा, इसकी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही उसके दोस्त और दुश्मनों के बारे में भी जानकारी ले रही है. युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर जानकारी हासिल की जा रही है कि वह अपने अंतिम समय में किसके संपर्क में था. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों से भी पुलिस बात कर रही है. दो दिन से युवक की किससे बात हुई और किस-किससे मिला, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.
ALSO READ: |
गोली मारने वालों का सुराग नहीं लगा
सीएसपी आयुष गुप्ता का कहना है कि अभी हत्यारों के बारे में सुराग नहीं लगा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. मृतक के परिचितों से पूरी जानकारी पुलिस ले रही है. बता दें कि एक दिन पहले गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध इलाके में भी मजदूर का कत्ल किया गया था. इस घटना में भी नजदीकियों का हाथ हो सकता है, ऐसी पुलिस को आशंका है. दो दिन में दो मर्डर होने से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है.