ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बड़े निवेशकों को आने की राह दिखाएंगे ग्वालियर-चंबल के उद्योगपति, मुख्यमंत्री ने बताई रणनीति - MOHAN YADAV GWALIOR VISIT - MOHAN YADAV GWALIOR VISIT

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अब रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने जा रहा है 28 अगस्त को इसका आयोजन होगा. जिसमें तमाम बड़ी कंपनियों के साथ ही ग्वालियर चम्बल अंचल के बड़े व्यवसायी भी हिस्सा लेने वाले हैं. इस कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करने गुरुवार शाम सीएम मोहन यादव ग्वालियर पहुँचे.

MOHAN YADAV GWALIOR VISIT
सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 11:54 AM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने और बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद के साथ एक बार फिर डीजल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है. इस बार यह कॉनक्लेव 28 अगस्त को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आयोजित होगा. जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश के कई बड़े उद्योगपतियों से चर्चा कर चुके हैं और अब ग्वालियर चंबल अंचल के बड़े इंडस्ट्रियल इनवेस्टर्स के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.

सीएम ने कहा- ग्वालियर चंबल में निवेश की असीम संभावनाएं (ETV Bharat)

ग्वालियर चंबल संभाग के उद्योगपतियों से CM ने की चर्चा

गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अगले हफ्ते आयोजित होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर NIC कक्ष में ग्वालियर क्षेत्र के उद्योगपतियों से बैठकर चर्चा की. वहीं अंचल के शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, भिंड मुरैना श्योपुर जिलों के उद्योगपतियों के साथ भी एसी कक्ष से वर्चुअल मीटिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए.

MOHAN YADAV GWALIOR VISIT
बड़े इंडस्ट्रियल इनवेस्टर्स के साथ सीएम ने की मुलाकात (ETV Bharat)

CM ने ग्वालियर चम्बल को बताया बड़ी संभावनाओं का क्षेत्र

बैठक के दौरान CM ने ग्वालियर क्षेत्र में औद्योगिक निवेश पर चर्चा करते हुए कहा, ''ग्वालियर चंबल क्षेत्र निवेश की दृष्टि से अच्छा और बड़ी संभावनाओं वाला क्षेत्र है. आज यह क्षेत्र दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से हवाई और रेल और सड़क मार्ग जैसी सुविधाओं से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा सकती है कि आने वाला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव इस क्षेत्र के विकास में एक बेहतरीन और बड़ा औद्योगिक निवेश लाएगा.''

केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी वर्चुअली जुड़े

इस मीटिंग में वर्चुअल जुड़े केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी रीजनल लेवल पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर में आयोजित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद करते हुए कहा है कि, ''इस कॉनक्लेव से ग्वालियर चम्बल अंचल की सकारात्मक छवि और संदेश देश भर के उद्योगपतियों के बीच जा रहा है. उन्होंने इस क्षेत्र मैं आयोजित होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को औद्योगिक निवेश क्षेत्र में नया इतिहास बनाने वाला बताया है.

क्षेत्र के उद्योगपतियों से माहौल बनाने के लिए चर्चा

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होने वाला है और इसी की दृष्टि से ब्याज ग्वालियर आए थे यहां उन्होंने ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी ज़िलों के वर्तमान उद्योगपतियों से चर्चा की. उन्हें उनके उद्योग को और आगे किस तरह बढ़ाना है. उनकी निवेश के क्या प्लानिंग है, किस तरह उन्हें प्रोत्साहित करना है. ऐसी तमाम बातों को लेकर भी चर्चा हुई है.

Also Read:

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव शुरू, एमपी में लगेंगी 67 इकाइयां, रोजगार की होगी बारिश

जबलपुर में निवेश का जबरदस्त मौका, बनने जा रही है सबसे बड़ी रिंग रोड, बनेंगे 5 लॉजिस्टक पार्क

मोहन यादव ने आदिवासियों से किया वादा निभाया, एक क्लिक में खाते में डाले 115 करोड़

'स्थानीय उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा कॉन्क्लेव'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भरोसा जताया है कि आने वाला ग्वालियर चंबल का इन्वेस्टर्स समिट इक्षित और अपेक्षित भावनाओं की पूर्ति करेगा. ऐसे ही एक बड़ा निवेश आएगा और जो लोग पहले से काम कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि उनके व्यापार को बढ़ावा मिले वे उद्योगपति अपने काम को ठीक से कर पाएँ और देश और प्रदेश में भी अपने उत्पादों को निर्यात कर सकें, साथ ही बाहर के लोग भी आकर इन्वेस्ट करें.

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने और बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद के साथ एक बार फिर डीजल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है. इस बार यह कॉनक्लेव 28 अगस्त को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आयोजित होगा. जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश के कई बड़े उद्योगपतियों से चर्चा कर चुके हैं और अब ग्वालियर चंबल अंचल के बड़े इंडस्ट्रियल इनवेस्टर्स के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.

सीएम ने कहा- ग्वालियर चंबल में निवेश की असीम संभावनाएं (ETV Bharat)

ग्वालियर चंबल संभाग के उद्योगपतियों से CM ने की चर्चा

गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अगले हफ्ते आयोजित होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर NIC कक्ष में ग्वालियर क्षेत्र के उद्योगपतियों से बैठकर चर्चा की. वहीं अंचल के शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, भिंड मुरैना श्योपुर जिलों के उद्योगपतियों के साथ भी एसी कक्ष से वर्चुअल मीटिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए.

MOHAN YADAV GWALIOR VISIT
बड़े इंडस्ट्रियल इनवेस्टर्स के साथ सीएम ने की मुलाकात (ETV Bharat)

CM ने ग्वालियर चम्बल को बताया बड़ी संभावनाओं का क्षेत्र

बैठक के दौरान CM ने ग्वालियर क्षेत्र में औद्योगिक निवेश पर चर्चा करते हुए कहा, ''ग्वालियर चंबल क्षेत्र निवेश की दृष्टि से अच्छा और बड़ी संभावनाओं वाला क्षेत्र है. आज यह क्षेत्र दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से हवाई और रेल और सड़क मार्ग जैसी सुविधाओं से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा सकती है कि आने वाला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव इस क्षेत्र के विकास में एक बेहतरीन और बड़ा औद्योगिक निवेश लाएगा.''

केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी वर्चुअली जुड़े

इस मीटिंग में वर्चुअल जुड़े केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी रीजनल लेवल पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर में आयोजित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद करते हुए कहा है कि, ''इस कॉनक्लेव से ग्वालियर चम्बल अंचल की सकारात्मक छवि और संदेश देश भर के उद्योगपतियों के बीच जा रहा है. उन्होंने इस क्षेत्र मैं आयोजित होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को औद्योगिक निवेश क्षेत्र में नया इतिहास बनाने वाला बताया है.

क्षेत्र के उद्योगपतियों से माहौल बनाने के लिए चर्चा

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होने वाला है और इसी की दृष्टि से ब्याज ग्वालियर आए थे यहां उन्होंने ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी ज़िलों के वर्तमान उद्योगपतियों से चर्चा की. उन्हें उनके उद्योग को और आगे किस तरह बढ़ाना है. उनकी निवेश के क्या प्लानिंग है, किस तरह उन्हें प्रोत्साहित करना है. ऐसी तमाम बातों को लेकर भी चर्चा हुई है.

Also Read:

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव शुरू, एमपी में लगेंगी 67 इकाइयां, रोजगार की होगी बारिश

जबलपुर में निवेश का जबरदस्त मौका, बनने जा रही है सबसे बड़ी रिंग रोड, बनेंगे 5 लॉजिस्टक पार्क

मोहन यादव ने आदिवासियों से किया वादा निभाया, एक क्लिक में खाते में डाले 115 करोड़

'स्थानीय उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा कॉन्क्लेव'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भरोसा जताया है कि आने वाला ग्वालियर चंबल का इन्वेस्टर्स समिट इक्षित और अपेक्षित भावनाओं की पूर्ति करेगा. ऐसे ही एक बड़ा निवेश आएगा और जो लोग पहले से काम कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि उनके व्यापार को बढ़ावा मिले वे उद्योगपति अपने काम को ठीक से कर पाएँ और देश और प्रदेश में भी अपने उत्पादों को निर्यात कर सकें, साथ ही बाहर के लोग भी आकर इन्वेस्ट करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.