ETV Bharat / state

इश्क की खुमारी में डूबी नाबालिग, मां और भाई को मौत के मुंह में धकेल प्रेमी संग रफूचक्कर - GWALIOR MINOR ABSCONDED WITH LOVER

ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसने पराठे में नशीली दवा मिला मां को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया.

GWALIOR MINOR ABSCONDED WITH LOVER
मां को बेहोश कर नाबालिग अपने प्रेमी संग फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 7:30 PM IST

ग्वालियर: अपनी सगाई के मात्र 6 दिनों बाद ही एक नाबालिग लड़की घर से फरार हो गई. परिजनों के अनुसार, वह अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है. लड़की ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश कर रात के अंधेरे में अपने मंसूबों को अंजाम दिया. घर में रखे सारे गहने और 1 लाख की नगदी भी साथ ले जाने की बात उसकी मां ने बताई है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की खोज कर रही है.

शादी फिक्स होने के बाद लड़की प्रेमी संग फरार

लड़की की मां से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का बगल की कॉलोनी के एक लड़के के साथ करीब 1 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजन को पता चलने पर उन्होंने लड़की को लड़के से बात करने से मना किया था. उन्होंने लड़के के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दी थी और उनको अपने लड़के को ऐसा करने से रोकने को भी कहा था. इसके बाद लड़की के मां-बाप उसकी कहीं और शादी कर देना चाह रहे थे. इस शादी के लिए लड़की ने मंजूरी भी दे दी थी. बीते सोमवार को उसकी शादी भी फिक्स हो गई थी.

घटना के बारे में जानकारी देते थाना प्रभारी (ETV Bharat)

पराठे में नशीला पदार्थ मिला मां को किया बेहोश

शादी तय होने के बाद सब कुछ शांत था. लड़की ने किसी तरह की कोई भी आपत्ति नहीं जताई. रविवार की रात को लड़की ने खाने में आलू पराठे बनाए थे, लेकिन उन पराठों में उसने कोई नशीला पदार्थ मिला दी थी. वो पराठा खाकर उसकी मां और एक उसका छोटा भाई बेहोश हो गए. इसके बाद वह घर में रखे सारे गहने, नकदी और अपने कपड़े लेकर रात के अंधेरे में फरार हो गई. सुबह जब देर तक घर से कोई हरकत नहीं हुई तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मां-बेटे बेहोश पडे़ थे. पड़ोसी दोनों को होश में लाए.

गहना संग 1 लाख की नकदी भी साथ ले गई

होश में आने के बाद महिला ने सबसे पहले अपने बेटी को आवाज लगाई. जब वह कहीं नहीं दिखाई दी तो उसने अंदर कमरे में जाकर देखा तो होश उड़ गए. सारा सामान बिखरा पड़ा था. पेटियां और अलमारी खुली हुई थी. मां तुरंत समझ गई की बेटी घर से फरार हो गई है. लड़की की मां ने कहा, "मेरी बेटी ने पराठे में नशीली गोली मिलाकर हमको बेहोश कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. उसने जाते-जाते घर में रखा सारा गहना जिसमें 4 अगूंठी, 4 नाक की बाली, झुमकी, मंगलसूत्र सहित सारे गहने ले गई है. इसके साथ ही 1 लाख नकदी भी ले गई है."

ये भी पढ़ें:

पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी महिला की धुनाई

पबजी गेम खेलते-खेलते इश्क, फिर लवमैरिज, अब लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

पुलिस लग गई प्रेमी जोड़े की तलाश में

परिजन ने मामले की सूचना गोले का मंदिर पुलिस थाने में दे दी है. थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि, "लड़की के अपने प्रेमी के साथ फरार होने की सूचना मिली है. साथ में गहना ले जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रेमी जोड़े की तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है."

ग्वालियर: अपनी सगाई के मात्र 6 दिनों बाद ही एक नाबालिग लड़की घर से फरार हो गई. परिजनों के अनुसार, वह अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है. लड़की ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश कर रात के अंधेरे में अपने मंसूबों को अंजाम दिया. घर में रखे सारे गहने और 1 लाख की नगदी भी साथ ले जाने की बात उसकी मां ने बताई है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की खोज कर रही है.

शादी फिक्स होने के बाद लड़की प्रेमी संग फरार

लड़की की मां से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का बगल की कॉलोनी के एक लड़के के साथ करीब 1 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजन को पता चलने पर उन्होंने लड़की को लड़के से बात करने से मना किया था. उन्होंने लड़के के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दी थी और उनको अपने लड़के को ऐसा करने से रोकने को भी कहा था. इसके बाद लड़की के मां-बाप उसकी कहीं और शादी कर देना चाह रहे थे. इस शादी के लिए लड़की ने मंजूरी भी दे दी थी. बीते सोमवार को उसकी शादी भी फिक्स हो गई थी.

घटना के बारे में जानकारी देते थाना प्रभारी (ETV Bharat)

पराठे में नशीला पदार्थ मिला मां को किया बेहोश

शादी तय होने के बाद सब कुछ शांत था. लड़की ने किसी तरह की कोई भी आपत्ति नहीं जताई. रविवार की रात को लड़की ने खाने में आलू पराठे बनाए थे, लेकिन उन पराठों में उसने कोई नशीला पदार्थ मिला दी थी. वो पराठा खाकर उसकी मां और एक उसका छोटा भाई बेहोश हो गए. इसके बाद वह घर में रखे सारे गहने, नकदी और अपने कपड़े लेकर रात के अंधेरे में फरार हो गई. सुबह जब देर तक घर से कोई हरकत नहीं हुई तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मां-बेटे बेहोश पडे़ थे. पड़ोसी दोनों को होश में लाए.

गहना संग 1 लाख की नकदी भी साथ ले गई

होश में आने के बाद महिला ने सबसे पहले अपने बेटी को आवाज लगाई. जब वह कहीं नहीं दिखाई दी तो उसने अंदर कमरे में जाकर देखा तो होश उड़ गए. सारा सामान बिखरा पड़ा था. पेटियां और अलमारी खुली हुई थी. मां तुरंत समझ गई की बेटी घर से फरार हो गई है. लड़की की मां ने कहा, "मेरी बेटी ने पराठे में नशीली गोली मिलाकर हमको बेहोश कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. उसने जाते-जाते घर में रखा सारा गहना जिसमें 4 अगूंठी, 4 नाक की बाली, झुमकी, मंगलसूत्र सहित सारे गहने ले गई है. इसके साथ ही 1 लाख नकदी भी ले गई है."

ये भी पढ़ें:

पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी महिला की धुनाई

पबजी गेम खेलते-खेलते इश्क, फिर लवमैरिज, अब लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

पुलिस लग गई प्रेमी जोड़े की तलाश में

परिजन ने मामले की सूचना गोले का मंदिर पुलिस थाने में दे दी है. थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि, "लड़की के अपने प्रेमी के साथ फरार होने की सूचना मिली है. साथ में गहना ले जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रेमी जोड़े की तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है."

Last Updated : Oct 13, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.