ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के किला तलहटी में छिंगे शाह की दरगाह के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश मिली है. युवती आकृति भदौरिया एमिटी कॉलेज की छात्रा थी और बीए एलएलबी थर्ड ईयर में पढ़ रही थी. परिवार के लोगों का कहना है कि वह रोजाना की तरह अपने कॉलेज गई थी लेकिन आकृति भदोरिया किले कैसे पहुंच गई इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने उसके साथ पढ़ने वाले आदित्य शर्मा, नितिन चौहान, रोहित एवं दो लड़कियों पर साजिशन आकृति की हत्या का आरोप लगाया है. आकृति भदौरिया के पिता संजय सिंह केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं.
किले से धक्का देकर हत्या करने का आरोप
घरवालों ने उसके साथ पढ़ने वाले साथी छात्र-छात्राओं पर हत्या करने का आरोप लगाया है. चाचा रूपेंद्र भदोरिया के मुताबिक "आकृति को उसके साथी किले पर ले गए थे जहां उन्होंने उसे किले से धक्का दे दिया. सीसीटीवी फुटेज में आकृति उर्फ सृष्टि को उसके साथी किले पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब डेढ़ सौ फीट नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई". मंगलवार सुबह इस युवती का पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. आकृति की लाश सोमवार शाम को साईं बाबा मंदिर के पीछे झाड़ियों में फंसी मिली थी. घटना के पीछे छात्रा के दोस्त की दगाबाजी में ये घटना होना बताई गई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं पिता
पुष्कर कॉलोनी निवासी संजय सिंह भदौरिया की बेटी सृष्टि उर्फ आकृति की लाश सोमवार को सांईबाबा मंदिर के पीछे किला तलहटी में पड़ी पाई गई थी. संजय सिंह केंद्रीय गृहमंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं और दिल्ली में पदस्थ हैं. 21 साल की सृष्टि पुष्कर कॉलोनी में मां और भाई के साथ रहकर प्राइवेट विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी थर्ड ईयर में पढ़ रही थी.
लव अफेयर की जांच में जुटी पुलिस
सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि "आदित्य शर्मा निवासी महाराजपुरा से सृष्टि उर्फ आकृति भदौरिया की दोस्ती थी. आदित्य ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था लेकिन दो महीने पहले उसने किसी दूसरी लड़की से चुपचाप शादी कर ली थी. आदित्य की दगाबाजी कुछ दिन पहले सृष्टि को पता चली तो आदित्य से उसका विवाद हुआ था. सोमवार को सृष्टि सुबह कॉलेज गई. वहां दोस्तों के सामने फोन पर आदित्य से उसकी फिर कहासुनी हुई. सृष्टि गुस्से में कॉलेज से निकल गई. पीछे से दोस्त उसे तलाशने भाग, फिर उसके किले से गिरने का पता चला. पुलिस को फिलहाल ये जानकारी लगी. इस कहानी में कितनी सच्चाई है इसका पुलिस पता लग रही है".
दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि "पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं ताकि आकृति की मौत के पीछे की असल वजह सामने आ सके. इस मामले में फिलहाल नितिन चौहान और रोहित नाम के लड़के को पूछताछ के लिए पड़ाव पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है".