ETV Bharat / state

ग्वालियर में कियोस्क सेंटर संचालक ने लगाया चूना, फर्जी एफडी और केवाईसी के नाम पर करोड़ों हड़पे - GWALIOR KIOSK CENTER FRAUD

ग्वालियर में कियोस्क सेंटर संचालक ने बड़ा फ्रॉड किया है. फर्जी एफडीआर बनाकर करोड़ों रुपये बैंक से निकाल लिये.

Gwalior Kiosk Center Fraud
पीड़ितों ने ग्वालियर एसपी से शिकायत की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 3:22 PM IST

ग्वालियर: शहर के कंपू थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फर्जी एफडीआर और ट्रांजैक्शन के जरिए एक युवक करीब 3 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. आरोपी बैंक का कियोस्क सेंटर चलाता था. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट निकाल कर फरार

दरअसल, मामला कम्पू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा इलाके का है. जहां शाहिद खान (उर्फ मोनू) बीते कई सालों से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कियोस्क सेंटर चला रहा था. जिसमें स्थानीय लोग बैंक के कियोस्क सेंटर में लेनदेन संबंधित काम और राशि जमा कराया करते थे. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पहले लोगों का भरोसा जीता, फिर ग्राहकों की ओर से बैंक में जमा किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पैसे को निकाल कर भाग गया. उसके बदले में फर्जी एफडीआर उपभोक्ताओं को थमा दिया.

ये भी पढ़ें:

चार गुना प्रॉफिट के नाम पर इंदौर में करोड़ों की ठगी, व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लूटा

रीवा के 11वीं पास 'नटवरलाल' ने सबको पछाड़ा, करोड़ों की ठगी से दुबई बैंकाक में जमकर मौज

केवाईसी के नाम पर करोड़ों की ठगी

आरोपी ने 26 से ज्यादा ग्राहकों का फर्जी एफडीआर बनाया है, जिसके जरिए लगभग 45 लाख रुपए की ठगी की. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक ग्राहकों से केवाईसी के नाम पर फिंगरप्रिंट लगवाया और फिर बैंक में जमा राशि भी निकाल लिया. इसकी शिकायत पीडितों ने ग्वालियर के एसपी से की है. इस मामले में एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने पीड़ितों की तरफ से शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. ठगी करने वाले आरोपी शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी जाएगी.

ग्वालियर: शहर के कंपू थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फर्जी एफडीआर और ट्रांजैक्शन के जरिए एक युवक करीब 3 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. आरोपी बैंक का कियोस्क सेंटर चलाता था. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट निकाल कर फरार

दरअसल, मामला कम्पू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा इलाके का है. जहां शाहिद खान (उर्फ मोनू) बीते कई सालों से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कियोस्क सेंटर चला रहा था. जिसमें स्थानीय लोग बैंक के कियोस्क सेंटर में लेनदेन संबंधित काम और राशि जमा कराया करते थे. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पहले लोगों का भरोसा जीता, फिर ग्राहकों की ओर से बैंक में जमा किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पैसे को निकाल कर भाग गया. उसके बदले में फर्जी एफडीआर उपभोक्ताओं को थमा दिया.

ये भी पढ़ें:

चार गुना प्रॉफिट के नाम पर इंदौर में करोड़ों की ठगी, व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लूटा

रीवा के 11वीं पास 'नटवरलाल' ने सबको पछाड़ा, करोड़ों की ठगी से दुबई बैंकाक में जमकर मौज

केवाईसी के नाम पर करोड़ों की ठगी

आरोपी ने 26 से ज्यादा ग्राहकों का फर्जी एफडीआर बनाया है, जिसके जरिए लगभग 45 लाख रुपए की ठगी की. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक ग्राहकों से केवाईसी के नाम पर फिंगरप्रिंट लगवाया और फिर बैंक में जमा राशि भी निकाल लिया. इसकी शिकायत पीडितों ने ग्वालियर के एसपी से की है. इस मामले में एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने पीड़ितों की तरफ से शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. ठगी करने वाले आरोपी शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.