ETV Bharat / state

रात में लाठी बरसाकर क्या मैसेज दे रहे सीएम? जीतू पटवारी ने शिव-सिंधिया-मोहन को घेरा - Congress Attacks Shivraj Scindia - CONGRESS ATTACKS SHIVRAJ SCINDIA

मध्य प्रदेश में गरमाया अतिथि शिक्षकों का मामला, शिवराज-सिंधिया और सीएम पर जीतू पटवारी की टिप्पणी.

CONGRESS ATTACKS SHIVRAJ SCINDIA MOHAN YADAV
मध्य प्रदेश में गरमाया अतिथि शिक्षकों का मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 8:55 AM IST

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मुद्दा गरमाया हुआ है और कांग्रेस को ऐसे समय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की याद आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिनके लिए सिंधिया सड़कों पर उतरे और सरकार गिराई आज उन्हीं अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज हो रहा है." मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर प्रवास के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक ओर जहां उन्होंने अतिथि शिक्षकों को लेकर सरकार को घेरा तो दूसरी और महिला अपराधों पर निशाना साधा है.

अतिथि शिक्षकों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन और सरकार द्वारा काउंटर किए जाने को लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध कर रही है. ख़ुद ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, '' ग्वालियर चंबल से भोपाल में अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ, अराजकता हुई, लाठी चार्ज हुआ. ये सरकार की तानाशाही है.''

देखें जीतू पटवारी ने क्या कहा (Etv Bharat)

फिर याद आए शिवराज-सिंधिया

अतिथि शिक्षकों की बात करते हुए जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, " इन्हीं अतिथि शिक्षकों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि, मैं सड़कों पर उतर जाऊंगा, सरकार गिरा दूंगा और सभी जानते हैं सरकार गिराई भी. जन अतिथि विद्वानों को नियमित करने के लिए चुनाव से पहले शिवराज जी ने बड़े बड़े वादे किए घोषणा पत्र में बात की उनका भी आज तक कोई पालन नहीं किया गया."

शिक्षकों पर लाठी चार्ज बर्बरता : पटवारी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस दौरान CM मोहन यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '' जब कांग्रेस की सरकार थी तब खुद मोहन यादव जी ने पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों के वर्ग एक, दो और तीन मैं नियमित करने की मांग की थी, फिर रात में लाइट बंद करके लाठियां बरसाना इस तरह क्या मैसेज देना चाहते है. जो शिक्षक देश प्रदेश का भविष्य बनाते हैं उनके साथ इस तरह लाठीचार्ज बर्बरता है.

Read more -

जीतू पटवारी के बयान पर भड़के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कहा- अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस

'बहनों को 1200 का वादा कर जीजा को थमाया 5000 का बिल', जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश सरकार पर हमला

बच्चियों से दुष्कर्म में प्रदेश नंबर वन : पटवारी

इधर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दशरथ सिंह के खिलाफ हुई FIR को लेकर भी जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, " महिलाओं और बहनों के साथ इस सरकार में अत्याचार हो रहे हैं. हर रोज 18 बच्चों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं और जब इनका विरोध कांग्रेस के कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से करते हैं तो उन्हें दबाने की कोशिश की जाती है. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं मितेन्द्र. उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सरकार अब क्या संदेश देना चाहती है कि अब बहनों का बलात्कार होगा और कोई आम आदमी आवाज भी नहीं उठा सकता? सरकार के खिलाफ बात ही नहीं की जा सकती? एक साल की बच्ची से 18 साल की लड़की तक से दुष्कर्म के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर वन है.''

बीजेपी ने किया पलटवार

जीतू पटवारी के बयानों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. प्रदेश की मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, '' जीतू पटवारी अतिथि शिक्षकों से पूछें कि उन्हें पहले कितना मानदेय मिलता था और आज कितना मानदेय मिलता है. पहले उनका कितना सम्मान था और आज कितना है. मांगें तो दिन प्रतिदिन बढ़ती हैं, और उनका समाधान हर समय सरकारें कर रहीं हैं और करेंगी.''

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मुद्दा गरमाया हुआ है और कांग्रेस को ऐसे समय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की याद आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिनके लिए सिंधिया सड़कों पर उतरे और सरकार गिराई आज उन्हीं अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज हो रहा है." मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर प्रवास के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक ओर जहां उन्होंने अतिथि शिक्षकों को लेकर सरकार को घेरा तो दूसरी और महिला अपराधों पर निशाना साधा है.

अतिथि शिक्षकों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन और सरकार द्वारा काउंटर किए जाने को लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध कर रही है. ख़ुद ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, '' ग्वालियर चंबल से भोपाल में अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ, अराजकता हुई, लाठी चार्ज हुआ. ये सरकार की तानाशाही है.''

देखें जीतू पटवारी ने क्या कहा (Etv Bharat)

फिर याद आए शिवराज-सिंधिया

अतिथि शिक्षकों की बात करते हुए जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, " इन्हीं अतिथि शिक्षकों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि, मैं सड़कों पर उतर जाऊंगा, सरकार गिरा दूंगा और सभी जानते हैं सरकार गिराई भी. जन अतिथि विद्वानों को नियमित करने के लिए चुनाव से पहले शिवराज जी ने बड़े बड़े वादे किए घोषणा पत्र में बात की उनका भी आज तक कोई पालन नहीं किया गया."

शिक्षकों पर लाठी चार्ज बर्बरता : पटवारी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस दौरान CM मोहन यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '' जब कांग्रेस की सरकार थी तब खुद मोहन यादव जी ने पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों के वर्ग एक, दो और तीन मैं नियमित करने की मांग की थी, फिर रात में लाइट बंद करके लाठियां बरसाना इस तरह क्या मैसेज देना चाहते है. जो शिक्षक देश प्रदेश का भविष्य बनाते हैं उनके साथ इस तरह लाठीचार्ज बर्बरता है.

Read more -

जीतू पटवारी के बयान पर भड़के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कहा- अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस

'बहनों को 1200 का वादा कर जीजा को थमाया 5000 का बिल', जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश सरकार पर हमला

बच्चियों से दुष्कर्म में प्रदेश नंबर वन : पटवारी

इधर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दशरथ सिंह के खिलाफ हुई FIR को लेकर भी जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, " महिलाओं और बहनों के साथ इस सरकार में अत्याचार हो रहे हैं. हर रोज 18 बच्चों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं और जब इनका विरोध कांग्रेस के कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से करते हैं तो उन्हें दबाने की कोशिश की जाती है. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं मितेन्द्र. उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सरकार अब क्या संदेश देना चाहती है कि अब बहनों का बलात्कार होगा और कोई आम आदमी आवाज भी नहीं उठा सकता? सरकार के खिलाफ बात ही नहीं की जा सकती? एक साल की बच्ची से 18 साल की लड़की तक से दुष्कर्म के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर वन है.''

बीजेपी ने किया पलटवार

जीतू पटवारी के बयानों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. प्रदेश की मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, '' जीतू पटवारी अतिथि शिक्षकों से पूछें कि उन्हें पहले कितना मानदेय मिलता था और आज कितना मानदेय मिलता है. पहले उनका कितना सम्मान था और आज कितना है. मांगें तो दिन प्रतिदिन बढ़ती हैं, और उनका समाधान हर समय सरकारें कर रहीं हैं और करेंगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.