ग्वालियर: शहर में एक 19 साल की छात्रा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. यहां छात्रा से उसके बॉयफ्रेंड ने दुष्कर्म किया और उसके दोस्तों ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से अलग-अलग किस्तों में 22 लाख रुपए लिए. जब पैसों की डिमांड खत्म नहीं हुई तो छात्रा ने परेशान होकर इसकी शिकायत की.
ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला दर्ज
इस मामले को लेकर बताया गया कि छात्रा अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करती है. पास में ही रहने वाले आरोपी ने किसी तरह उससे दोस्ती कर ली और फोन पर बातें करने लगा. इसके बाद एक दिन जब छात्रा घर पर अकेली थी तो आरोपी अपने भाई और 2 दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच गया. लवकुश ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके भाई व दोस्त ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वे लोग पैसों की डिमांड करने लगे.
छात्रा अपने रिश्तेदार के घर की तिजोरी से पैसा चोरी कर उन्हें देती रही. लेकिन जब पैसों की डिमांड नहीं थमा तो छात्रा परेशान हो गई. छात्रा के सब्र का बांध टूट गया तो उसने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. परिजन ने इसकी शिकायत थाने में की. शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और उसके भाई व दोस्तों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया.
- बायोलॉजी पढ़ाने के बहाने 2 सगी बहनों से दुष्कर्म, एक्स्ट्रा कोचिंग क्लास के लिए बुलाता था टीचर
- ग्वालियर में दुष्कर्म मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मी ने फिर की वही गंदी हरकत, गिरफ्तार
मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उससे छात्रा से ऐंठे गए पैसे और दुष्कर्म का वीडियो रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया, "छात्रा और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है. उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही छात्रा से ब्लैकमेल की गई राशि को भी पुलिस आरोपियों से वसूलने का प्रयास कर रही है."
छात्रा के पास कैसे आए इतने पैसे?
छात्रा के फूफा जमीन कारोबारी हैं, इसलिए घर की तिजोरी में काफी पैसा रखा रहता था. छात्रा छिपकर यही पैसा आरोपियों को चुराकर देती रही. पैसे की मांग खत्म नहीं हुई तो छात्रा ने परिजनों को सारी सच्चाई बताई.