ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार देर रात फिर एक बड़ी अग्नि दुर्घटना हो गई. यहां झांसी रोड पर एक पूरी प्लास्टिक फैक्ट्री स्वाहा हो गई. देर रात यहां लगी भीषण आग में फायर ब्रिगेड की 49 गाड़ियों का भी दम निकल गया. गौरतलब है कि ग्वालियर के झांसी रोड स्थित बारहघाट इलाके में कई फैक्ट्रियां संचालित हैं, और जरा सी अनदेखी इन फैक्ट्रियों पर भारी पड़ जाती है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में फैक्ट्रियों में बड़ी अग्नि दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.
पानी की मोटर से फैली आग
पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त मुस्कान प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में प्लास्टिक का सामान बनाने के लिए कच्चा माल तैयार किया जाता था. इसके लिए फैक्ट्री में भारी मात्रा में केमिकल और प्लास्टिक दाना रखा हुआ था. आग बुझाने पहुंचे दमकल के अधिकारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ रहती थी, जो यहां केयरटेकर के रूप में पदस्थ थी. महिला के मुताबिक जब उसने रात में पानी भरने के लिए मोटर स्टार्ट की तो अचानक उसमें तेज स्पार्क हुआ और चिंगारी कपड़े और प्लास्टिक पर गिरी, जिससे आग लग गई.
पड़ोस की फैक्ट्री भी जली
केयरटेकर के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि बुझाने का कोई भी उपाय कर पाना मुश्किल हो गया. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और किसी तरह महिला ने अपने बच्चों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत इसकी जानकारी दमकल विभाग तक पहुंचाई. बताया जा रहा है कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक फैक्ट्री पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी. शुरुआत में एक साथ 15 फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझाने में जुटी हुई थीं. वहीं आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि पड़ोस की फैक्ट्री भी जद में आ गई. इसके बाद कुल 45 दमकल वाहनों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन करोड़ों का नुकसान जरूर हो गया.