ग्वालियर : शहर में बढ़ते डॉग बाइट के मामले और कुत्तों की जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए नगर निगम भले ही नसबंदी अभियान चला रहा हो. लेकिन नसबंदीशुदा फीमेल डॉग के बच्चे होना कई सवाल खड़े कर रहा है. ताजा मामला फूल बाग चौराहे का है जहां एक फीमेल डॉग ने नगर निगम द्वारा नसबंदी किए जाने के बाद भी छह से ज्यादा बच्चों को जन्म दे दिया है. वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सत्ता पक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप तक लगा दिए हैं.
कुत्तों की नसबंदी में घोटाला?
पिछले दिनों फूल बाग चौराहे पर नसबंदीशुदा एक फीमेल डॉग ने 6 बच्चों को जन्म दिया जबकि उसका कान कटा हुआ है. नियम अनुसार उसी फीमेल डॉग का कान काटा जाता है, जिसकी नसबंदी हो चुकी होती है. इस पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि कुत्तों की नसबंदी के नाम पर घोटाला किया गया है.
Read more - ग्वालियर की हवा में घुला जहर, आबोहवा दुरुस्त करने अलापुर पहाड़ी पर बिछेगी 'हरी' चादर बिजली के बाद पानी का स्मार्ट मीटर, ग्वालियर में पानी चोरी रोकने का नया प्लान |
जानकारी नहीं दे रहे अधिकारी
इसी को लेकर स्ट्रीट डॉग के लिए काम करने वाली संस्था के सदस्यों ने आपत्ति उठाई है और फर्जी नसबंदी अभियान चलाने का निगम पर आरोप लगाया है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने भी नगर निगम के अपर कमिश्नर पर भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वह कई बार इस मामले में जानकारी मांग चुके हैं लेकिन उन्हें जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने महापौर शोभा सिकरवार से बात की तो उन्होंने कहा, '' ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा है तो इस मामले की जांच कराई जाएगी.''