ETV Bharat / state

मौत बनकर घर में दौड़ा करंट, पिता को बचाने आए बेटे की भी गई जान, मां और बेटी भी आई चपेट में - FATHER SON DIED OF ELECTROCUTION

ग्वालियर में एक घर में करंट उतरने की वजह से चार लोग चपेट में आ गए. आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर चारों को घर से निकाला और अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने पिता और बेटे को मृत घोषित कर दिया. मां-बेटी का इलाज चल रहा है.

FATHER SON DIED ELECTRIC CURRENT
करेंट की चपेट में आने की वजह से पिता-पुत्र की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 9:53 PM IST

ग्वालियर: शहर के लालाबाई बाजार से लगी कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. घर में अचानक करंट फैलने की वजह से पिता चपेट में आ गया, बचाने के लिए गया बेटा भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में मां और बेटी घायल हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरी कालोनी में शोक का माहौल है.

घटना की जानकारी देते पड़ोसी (ETV Bharat)

पूरे घर में दौड़ रहा था करंट

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लालाबाई बाजार की एक कालोनी की है. मृतक प्रेमदास शर्मा अपने परिवार के साथ यहां रहते थे. कुछ दिनों पहले से उनके घर में रिनोवेशन का काम शुरू हुआ था. इस वजह से परिवार सामने के मकान में किराए पर रह रहा था. दिन में प्रेमदास घर में लगी मोटर से नहा रहे थे. बारिश की वजह से घर में मोटर के आसपास पानी हो गया था. अचानक पानी में करंट उतर गया और प्रेमदास करंट की चपेट में आ गए, उनको बचाने के लिए दौड़ा उनका बेटा पवित्र शर्मा भी उसकी चपेट में आ गया.

पड़ोसियों ने बचाई मां बेटी की जान

करंट पूरे घर में फैल गया था, जिसकी वजह से गैलरी में खड़ी प्रेमदास की पत्नी ज्योति शर्मा और उनकी बेटी पलक भी इसकी चपेट में आ गई. ज्योति की चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल में दुकान चलाने वाले नितिन शिवहरे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आस पास के लोगों को बुलाया और जिस तार की वजह से करंट फैला था, उसको डंडे के सहारे ऊपर उठाया. इसके बाद लोगों ने चारों को बाहर निकाला. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:

ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा, खंडवा में 2 लड़कियां, तो विदिशा में दो लड़के नदी में डूबे

रतलाम में भीषण हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 श्रमिकों की हालत गंभीर

पुलिस करेगी मामले की जांच

ग्वालियर के मुख्य पुलिस अधिक्षक, आयूष गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "घर में करंट उतरने की वजह से पिता और पुत्र की मौत हो गई. मां और बेटी भी घायल हो गई हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी."

ग्वालियर: शहर के लालाबाई बाजार से लगी कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. घर में अचानक करंट फैलने की वजह से पिता चपेट में आ गया, बचाने के लिए गया बेटा भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में मां और बेटी घायल हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरी कालोनी में शोक का माहौल है.

घटना की जानकारी देते पड़ोसी (ETV Bharat)

पूरे घर में दौड़ रहा था करंट

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लालाबाई बाजार की एक कालोनी की है. मृतक प्रेमदास शर्मा अपने परिवार के साथ यहां रहते थे. कुछ दिनों पहले से उनके घर में रिनोवेशन का काम शुरू हुआ था. इस वजह से परिवार सामने के मकान में किराए पर रह रहा था. दिन में प्रेमदास घर में लगी मोटर से नहा रहे थे. बारिश की वजह से घर में मोटर के आसपास पानी हो गया था. अचानक पानी में करंट उतर गया और प्रेमदास करंट की चपेट में आ गए, उनको बचाने के लिए दौड़ा उनका बेटा पवित्र शर्मा भी उसकी चपेट में आ गया.

पड़ोसियों ने बचाई मां बेटी की जान

करंट पूरे घर में फैल गया था, जिसकी वजह से गैलरी में खड़ी प्रेमदास की पत्नी ज्योति शर्मा और उनकी बेटी पलक भी इसकी चपेट में आ गई. ज्योति की चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल में दुकान चलाने वाले नितिन शिवहरे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आस पास के लोगों को बुलाया और जिस तार की वजह से करंट फैला था, उसको डंडे के सहारे ऊपर उठाया. इसके बाद लोगों ने चारों को बाहर निकाला. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:

ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा, खंडवा में 2 लड़कियां, तो विदिशा में दो लड़के नदी में डूबे

रतलाम में भीषण हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 श्रमिकों की हालत गंभीर

पुलिस करेगी मामले की जांच

ग्वालियर के मुख्य पुलिस अधिक्षक, आयूष गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "घर में करंट उतरने की वजह से पिता और पुत्र की मौत हो गई. मां और बेटी भी घायल हो गई हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.