ETV Bharat / state

केपी यादव और प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कटा टिकट, दिग्विजय सिंह ने जताई सहानुभूति - lok sabha elections 2024

Digvijay Singh Slams On BJP List: ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केपी यादव और प्रज्ञा ठाकुर के टिकट कटने पर दुख जताया. साथ ही कांग्रेस की लिस्ट कब जारी होगी, इस पर भी बयान दिया.

digvijay singh slams on bjp list
केपी यादव और प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कटा टिकट दिग्विजय सिंह ने जताई सहानुभूति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 4:17 PM IST

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट पर तंज कसा. गुना से केपी यादव और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के टिकट कटने पर पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें पूरी सहानुभूति है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भी आने वाले समय में अपने प्रत्याशियों के नामों की जल्द घोषणा करेगी. इस पर काम चल रहा है.

5 सीटों पर बीजेपी के पास योग्य उम्मीदवार नहीं

सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ब्रेक देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'पटना में इंडिया गठबंधन की रविवार को एक बड़ी रैली है. इसलिए राहुल गांधी को पटना जाना पड़ा है, लेकिन वह शाम तक लौटकर अपनी न्याय यात्रा को दोबारा शुरू करेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन में फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) के भी कई घटक दल अब उससे अलग हो चुके हैं, जिनमें अकाली दल, शिवसेना प्रमुख हैं. उन्हें उसकी चिंता करनी चाहिए. इसके साथ ही एमपी की 5 सीटों पर भाजपा द्वारा नामों की घोषणा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास योग्य उम्मीदवार नहीं होंगे, इसलिए शायद उन्होंने इन सीटों पर नाम की घोषणा रोक दी है.

यहां पढ़ें...

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

भाजपा ही छोटे से कार्यकर्ता को सांसद का टिकट दे सकती है, जबलपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले आशीष दुबे

पद और पैसे के लालची ही छोड़कर जा रहे कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के उस वक्तव्य का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी ज्यादा बेरोजगारी की दर भारत में है. दिग्विजय सिंह ने कहा 'जो आंकड़े हैं, उसी के हिसाब से उन्होंने यह दर बताई है. यह फैक्ट और सच्चाई है. ग्वालियर अंचल में नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तोमर भाजपा में लंबे अरसे से हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाजपा कार्यकर्ताओं से असंतुष्ट कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह बोले कि जो कांग्रेसी बिना पद और पैसे के नहीं रह सकता है. जिसके पास विचारधारा नहीं है, वही कांग्रेस छोड़कर जाएगा. जो कांग्रेस के विचारों से ओतप्रोत है, वह अपनी पार्टी को कभी नहीं छोड़ेगा.

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट पर तंज कसा. गुना से केपी यादव और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के टिकट कटने पर पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें पूरी सहानुभूति है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भी आने वाले समय में अपने प्रत्याशियों के नामों की जल्द घोषणा करेगी. इस पर काम चल रहा है.

5 सीटों पर बीजेपी के पास योग्य उम्मीदवार नहीं

सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ब्रेक देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'पटना में इंडिया गठबंधन की रविवार को एक बड़ी रैली है. इसलिए राहुल गांधी को पटना जाना पड़ा है, लेकिन वह शाम तक लौटकर अपनी न्याय यात्रा को दोबारा शुरू करेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन में फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) के भी कई घटक दल अब उससे अलग हो चुके हैं, जिनमें अकाली दल, शिवसेना प्रमुख हैं. उन्हें उसकी चिंता करनी चाहिए. इसके साथ ही एमपी की 5 सीटों पर भाजपा द्वारा नामों की घोषणा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास योग्य उम्मीदवार नहीं होंगे, इसलिए शायद उन्होंने इन सीटों पर नाम की घोषणा रोक दी है.

यहां पढ़ें...

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

भाजपा ही छोटे से कार्यकर्ता को सांसद का टिकट दे सकती है, जबलपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले आशीष दुबे

पद और पैसे के लालची ही छोड़कर जा रहे कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के उस वक्तव्य का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी ज्यादा बेरोजगारी की दर भारत में है. दिग्विजय सिंह ने कहा 'जो आंकड़े हैं, उसी के हिसाब से उन्होंने यह दर बताई है. यह फैक्ट और सच्चाई है. ग्वालियर अंचल में नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तोमर भाजपा में लंबे अरसे से हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाजपा कार्यकर्ताओं से असंतुष्ट कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह बोले कि जो कांग्रेसी बिना पद और पैसे के नहीं रह सकता है. जिसके पास विचारधारा नहीं है, वही कांग्रेस छोड़कर जाएगा. जो कांग्रेस के विचारों से ओतप्रोत है, वह अपनी पार्टी को कभी नहीं छोड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.