ETV Bharat / state

ग्वालियर में डेंगू का कहर, 24 घंटे में मिले 11 नये मरीज, अब तक 5 लोगों की मौत - GWALIOR DENGUE HAVOC

ग्वालियर में डेंगू के 11 नए मरीज सामने आये हैं, वहीं मरीजों की संख्या 1268 तक पहुंच गई है.

GWALIOR 11 NEW DENGUE PATIENTS FOUND
ग्वालियर में डेंगू के 11 नए मरीज सामने आये (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:53 PM IST

ग्वालियर: जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटों में डेंगू के 11 नए मरीज सामने आए हैं. इस साल अभी तक कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 1268 हो गई है. यह संख्या बताती है कि बीते साल के मुकाबले इस साल ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हुए हैं.

दिवाली के बाद भी नहीं थम रहा कहर

हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आएगी. लगातार बीते कई सालों से दिवाली के बाद ठंड बढ़ने लगती है, जिसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आती रही है. लेकिन इस साल दीपावली के बाद भी मरीजों की संख्या में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.

बीते 24 घंटों में डेंगू के 11 नए मरीज (ETV Bharat)

जनता का सहयोग जरूरी

डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि "डेंगू के हॉटस्पॉट इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम विशेष अभियान चला रही है. फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने की दिशा में जोर दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें

देवास के गंधर्वपुरी में बुखार से 3 मौतें, गांव को 'कचराघर' बना रखा लोगों ने

देवास में डेंगू ने डराया, बीजेपी नेता की मौत, प्लेटलेट्स काउंट आ गया था 10 हजार से नीचे

घर-घर हो रही है चेकिंग

पिछले तीन महीने में डेंगू से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें एक बच्ची भी शामिल है. इस साल डेंगू के कहर को रोकने में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग कई तरह से काम कर रहा है. अमन वैष्णव ने कहा कि "जहां भी पानी जमा है उसमें किरोसन तेल डालने का काम किया जा रहा है, ताकि लार्वा नष्ट हो सके. लगातार लोगों के घरों में जाकर कूलर में इकट्ठा पानी को फेंका जा रहा है."

ग्वालियर: जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटों में डेंगू के 11 नए मरीज सामने आए हैं. इस साल अभी तक कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 1268 हो गई है. यह संख्या बताती है कि बीते साल के मुकाबले इस साल ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हुए हैं.

दिवाली के बाद भी नहीं थम रहा कहर

हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आएगी. लगातार बीते कई सालों से दिवाली के बाद ठंड बढ़ने लगती है, जिसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आती रही है. लेकिन इस साल दीपावली के बाद भी मरीजों की संख्या में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.

बीते 24 घंटों में डेंगू के 11 नए मरीज (ETV Bharat)

जनता का सहयोग जरूरी

डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि "डेंगू के हॉटस्पॉट इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम विशेष अभियान चला रही है. फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने की दिशा में जोर दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें

देवास के गंधर्वपुरी में बुखार से 3 मौतें, गांव को 'कचराघर' बना रखा लोगों ने

देवास में डेंगू ने डराया, बीजेपी नेता की मौत, प्लेटलेट्स काउंट आ गया था 10 हजार से नीचे

घर-घर हो रही है चेकिंग

पिछले तीन महीने में डेंगू से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें एक बच्ची भी शामिल है. इस साल डेंगू के कहर को रोकने में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग कई तरह से काम कर रहा है. अमन वैष्णव ने कहा कि "जहां भी पानी जमा है उसमें किरोसन तेल डालने का काम किया जा रहा है, ताकि लार्वा नष्ट हो सके. लगातार लोगों के घरों में जाकर कूलर में इकट्ठा पानी को फेंका जा रहा है."

Last Updated : Nov 4, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.