ETV Bharat / state

कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला ने 3 नहीं 4 शावकों को दिया जन्म, केन्द्रीय वन मंत्री ने फिर ट्विट कर दी जानकारी - चीता ज्वाला ने दिया शावकों को जन्म

Cheeta Jwala Birth 4 Cubs: कूनो नेशनल पार्क में प्रबंधन की खुशी और बढ़ गई है.दरअसल केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज फिर ट्विट कर जानकारी दी कि चीता ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है.

cheeta Jwala birth four cubs
चीता ज्वाला ने 4 शावकों को दिया जन्म
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 9:55 PM IST

ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क श्योपुर में खुशी दोगुनी हो गई जब पता चला कि चीता ज्वाला ने तीन नहीं चार शावकों को जन्म दिया है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक चीता ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया था. मादा चीता ज्वाला दूसरी बार मां बनी है इसके पहले मार्च 2023 में भी ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उसमें से केवल एक ही जिंदा बचा था. कूनो नेशनल पार्क में अब 8 शावक और 13 वयस्क चीते हो गए हैं.

कूनो नेशनल पार्क में खुशी

कूनो नेशनल पार्क में फिर से खुशी आई है. यहां नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 चीतों को जन्म देकर खुशी बढ़ा दी है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक, ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया. हालांकि मंगलवार को जन्मे शावकों की संख्या 3 बताई गई थी, लेकिन बुधवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है.फिलहाल सभी शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं.डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.

केन्द्रीय मंत्री ने फिर किया ट्विट

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जैसे ही वन्यजीव योद्धा ज्वाला के करीब गए उनको पता चला की ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है. इस बात ने हमारी खुशी को और बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन यादव ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के मां बनने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है. एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फल फूल रहे हैं, बल्कि वंश वृद्धि में भी लगे हैं. यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीतों के कुनबे में वृद्धि होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क श्योपुर में खुशी दोगुनी हो गई जब पता चला कि चीता ज्वाला ने तीन नहीं चार शावकों को जन्म दिया है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक चीता ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया था. मादा चीता ज्वाला दूसरी बार मां बनी है इसके पहले मार्च 2023 में भी ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उसमें से केवल एक ही जिंदा बचा था. कूनो नेशनल पार्क में अब 8 शावक और 13 वयस्क चीते हो गए हैं.

कूनो नेशनल पार्क में खुशी

कूनो नेशनल पार्क में फिर से खुशी आई है. यहां नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 चीतों को जन्म देकर खुशी बढ़ा दी है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक, ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया. हालांकि मंगलवार को जन्मे शावकों की संख्या 3 बताई गई थी, लेकिन बुधवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है.फिलहाल सभी शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं.डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.

केन्द्रीय मंत्री ने फिर किया ट्विट

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जैसे ही वन्यजीव योद्धा ज्वाला के करीब गए उनको पता चला की ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है. इस बात ने हमारी खुशी को और बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन यादव ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के मां बनने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है. एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फल फूल रहे हैं, बल्कि वंश वृद्धि में भी लगे हैं. यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीतों के कुनबे में वृद्धि होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.