ETV Bharat / state

'3 लाख दो तो अस्पताल में लगवा दूंगी सरकारी नौकरी', महिला कर्मचारी के कारनामों से ग्वालियर पुलिस भी चकराई - gwalior cheating case - GWALIOR CHEATING CASE

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से करीब 45 लाख रुपए ठग लिए. ठगी का ये खेल नवंबर 2022 से इस साल के फरवरी महीने तक के बीच का है. इस दौरान महिला ने अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के नाम पर युवक-युवतियों से 3-3 लाख रुपए वसूले.

gwalior cheating case
महिला कर्मचारी के कारनामों से ग्वालियर पुलिस भी चकराई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 5:13 PM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की महिला कर्मचारी के कारनामों से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी गई. लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस में शिकायत की. पीड़ितों ने अपनी आपबीती पुलिस अधिकारियों को सुनाई. पीड़ितों का कहना है कि करीब 6 महीने तक अस्पताल में नौकरी लगने के नाम पर वे लोग भटकते रहे. जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ था पुलिस की शरण ली.

सरकारी नौकरी लगवाने के पर 45 लाख रुपये की ठगी (ETV BHARAT)

एसपी के निर्देशन के बाद एफआईआर दर्ज

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर बहोडापुर इलाके में रहने वाली ऊषा तिवारी नामक महिला कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस महिला कर्मचारी ने सभी को जयारोग्य अस्पताल समूह में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था. पीड़ित लोगों ने एसपी से मुलाकात की. एसपी के निर्देश पर कंपू थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का झांसा दिया

दरअसल, अंचल के सबसे बडे़ जयारोग्य अस्पताल समूह की महिला कर्मचारी ऊषा तिवारी ने कुछ महीने पहले जेएएच में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का आश्वासन दिया था. ऊषा तिवारी ने दिनेश पाल को बताया था कि जेएएच में कर्मचारियों की भर्ती खुली है. उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है. महिला कर्मचारी ने दिनेश को बताया था कि पक्की नौकरी के लिए रुपये देने पड़ेंगे. इसके बाद दिनेश ने अपने रिश्तेदार व अन्य लोगों को सूचना दी. करीब 15 लोग नौकरी लगवाना चाहते थे.

ALSO READ:

गांव का भांजा बनकर लगाया करोड़ों का चूना, किसानों से बड़े पैमाने मक्का खरीद कर भागा

शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती

नौकरी के लिए 3-3 लाख रुपये जमा करवाए

शिकायत में बताया गया कि महिला ने सभी से कहा कि जिन-जिन लोगों को जेएएच में नौकरी करना है वे 3-3 लाख रुपए जमा कर दें. इसके बाद दिनेश पाल और उसके साथियों ने करीब 45 लाख रुपए ऊषा तिवारी को दे दिये. इसके बाद न नौकरी मिली न ही ऊषा ने रुपए वापस किए. इसके बाद पीड़ित पक्ष एसपी से मिले और इंसाफ की मांग की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी महिला कर्मचारी फरार हो गई है. इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन का कहना है "आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी."

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की महिला कर्मचारी के कारनामों से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी गई. लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस में शिकायत की. पीड़ितों ने अपनी आपबीती पुलिस अधिकारियों को सुनाई. पीड़ितों का कहना है कि करीब 6 महीने तक अस्पताल में नौकरी लगने के नाम पर वे लोग भटकते रहे. जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ था पुलिस की शरण ली.

सरकारी नौकरी लगवाने के पर 45 लाख रुपये की ठगी (ETV BHARAT)

एसपी के निर्देशन के बाद एफआईआर दर्ज

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर बहोडापुर इलाके में रहने वाली ऊषा तिवारी नामक महिला कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस महिला कर्मचारी ने सभी को जयारोग्य अस्पताल समूह में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था. पीड़ित लोगों ने एसपी से मुलाकात की. एसपी के निर्देश पर कंपू थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का झांसा दिया

दरअसल, अंचल के सबसे बडे़ जयारोग्य अस्पताल समूह की महिला कर्मचारी ऊषा तिवारी ने कुछ महीने पहले जेएएच में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का आश्वासन दिया था. ऊषा तिवारी ने दिनेश पाल को बताया था कि जेएएच में कर्मचारियों की भर्ती खुली है. उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है. महिला कर्मचारी ने दिनेश को बताया था कि पक्की नौकरी के लिए रुपये देने पड़ेंगे. इसके बाद दिनेश ने अपने रिश्तेदार व अन्य लोगों को सूचना दी. करीब 15 लोग नौकरी लगवाना चाहते थे.

ALSO READ:

गांव का भांजा बनकर लगाया करोड़ों का चूना, किसानों से बड़े पैमाने मक्का खरीद कर भागा

शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती

नौकरी के लिए 3-3 लाख रुपये जमा करवाए

शिकायत में बताया गया कि महिला ने सभी से कहा कि जिन-जिन लोगों को जेएएच में नौकरी करना है वे 3-3 लाख रुपए जमा कर दें. इसके बाद दिनेश पाल और उसके साथियों ने करीब 45 लाख रुपए ऊषा तिवारी को दे दिये. इसके बाद न नौकरी मिली न ही ऊषा ने रुपए वापस किए. इसके बाद पीड़ित पक्ष एसपी से मिले और इंसाफ की मांग की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी महिला कर्मचारी फरार हो गई है. इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन का कहना है "आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.