ग्वालियर। भाजपा नेत्री इमरती देवी ने दावा किया "लोकसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग की सभी चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी भारी अंतर से जीतेगी. कांग्रेस की अंचल से सफाई हो जाएगी." जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने भी अपनी जीत का दावा किया है तो पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा "कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी कुछ इसी तरह के दावे किए थे. बाद में सारे दावे हवा में कहीं उड़ गए."
डबरा से चुनाव लड़ेंगी, कहीं और से नहीं
भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया यदि भिंड लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो उनकी खाली सीट पर क्या वे चुनाव लड़ेंगी, इस सवाल पर इमरती देवी ने कहा "वह हमेशा डबरा में रहना चाहती है. वह डबरा से ही चुनाव लड़ेंगी. भांडेर में भांडेर के लोगों को ही मौका मिलना चाहिए." प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पिछले दिनों दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर उन्होंने कहा "इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है. डबरा और अशोकनगर में शिकायत दर्ज कराई गई है."
ALSO READ: पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई |
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग
इमरती देवी ने पीसीसी अध्यक्ष पटवारी की गिरफ्तारी की मांग भी की है. जब उनसे पूछा गया कि पटवारी के माफी मांगने के बाद क्या उन्हें माफ करेंगी, इस पर उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा "पहले जो व्यक्ति जूता मारे, बाद में माफी मांगे, ऐसे नहीं होता है. पुलिस को चाहिए कि एक दलित महिला के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करने वाले को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करे और उन्हें जेल में डालें."