ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार और विशाल सभाओं में नेता बड़े बोल बयान दे जाते हैं, और बाद में वहीं चर्चाओं का विषय बनते हैं. मध्यप्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी द्वारा बीजेपी पर संविधान बदलने और खत्म करने जैसे आरोपों पर बीजेपी देश भर में कांग्रेस पर तीखी नजर आ रही है. ग्वालियर में इसी बयान पर बीजेपी प्रत्याशी और पूर्वमंत्री भारत सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी को उनकी पार्टी के लोग नहीं मानते लीडर
भारत सिंह का कहना है कि, "संविधान से सरकार चलती है यह हमें हमारा हक दिलाता है. आज देश में कांग्रेस मिटती जा रही है, उसे अपनी चिंता करनी चाहिए. उनके लीडर ऐसे हैं जिनकी बात उनके अपने ही नहीं सुनते हैं. राहुल गांधी को उनकी पार्टी के ही लोग लीडर नहीं मानते, वे कभी कभी बच्चों जैसी बात करते हैं. अब जिस पार्टी में राहुल गांधी के अपने लोग, नेता ही उनकी बात नहीं सुनते, जो अपनी पार्टी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं वे देश क्या चलायेंगे."
कांग्रेस को बताया खराब पाठशाला
वहीं, राहुल गांधी की कांग्रेस और इस अलग विचारधारा का बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं के जरिये विलय हो रहा है. इसका असर बीजेपी संगठन को कितना प्रभावित करेगा इस सवाल पर भारत सिंह का कहना था कि, "विचारधारा नहीं जहां पाठशाला खराब हो तो छात्र उस स्कूल को छोड़ देते हैं. सीखने की कोई उम्र नहीं होती, बीजेपी की विचारधारा को कांग्रेस के मित्र स्वीकार कर रहे हैं. हम उनका हमारी विचारधारा में आने पर उनका स्वागत करेंगे."
Also Read: |
भिंड में मंच से लगाया था आरोप
गौरतलब है कि, भिंड दतिया लोकसभा में चुनावी आमसभा के दौरान राहुल गांधी ने सोमवार को मंच से बीजेपी पर सरकार बनाने पर संविधान बदलने और मिटाने का आरोप लगाया था. साथ ही बीजेपी द्वारा आरक्षण की खिलाफी का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद से बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर नजर आ रही है.