ग्वालियर। भारतीय सेना हो या वायु सेना सुरक्षा और नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं. लेकिन चंबल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हर्ष फायर जैसे मामलों से होने वाली घटनाओं को लेकर अब एयरफोर्स भी चिंतित नजर आ रही है. यही वजह है कि ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन की अथॉरिटी ने पुलिस को इस क्षेत्र में होने वाली हर्ष फायर पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है.
वायुसेना स्टेशन परिधि में मिले थे खाली बुलेट शैल
बताया जा रहा है कि एयरफोर्स अथॉरिटी ने पुलिस को एक पत्र सौंपा है, जिसमे इस बात का जिक्र किया गया है कि एयरफोर्स स्टेशन की परिधि में हाल ही में चले हुए बुलेट शेल मिले हैं. जो सुरक्षा दृष्टि से बेहद गंभीर विषय है. वायुसेना के अधिकारियों द्वारा ये पत्र नजदीकी महाराजपुरा पुलिस थाना में दिया गया है. इस पत्र में यह भी मांग रखी गई है कि वायुसेना बेस की परिधि के एक किलोमीटर क्षेत्र में होने वाले विवाह समारोह जैसे कार्यक्रमों में होने वाले हर्ष फायर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये.
Also read: |
पुलिस ने शुरू की प्रतिबंध पर कार्रवाई
वहीं, इस संबंध में महाराजपुर सर्किल सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि ''उन्हें एयरफोर्स अथॉरिटी द्वारा सौंपा गया पत्र मिला है. उसके बाद से ही इस विषय पर काम शुरू हो चुका है. हम वायुसेना स्टेशन के एक किलोमीटर परिधि में बने सभी शादी विवाह गार्डन, होटल, वेन्यूज के साथ ही उस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को भी सचेत कर रहे हैं कि अब इस क्षेत्र में हर्ष फायर पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जा रहा है.''