ETV Bharat / state

17 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी, देशभर में 4907 शिकायतें और 182 मामले दर्ज, गुरुग्राम पुलिस ने 20 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार - CYBER ​​CRIME IN GURUGRAM

Cyber ​​Crime in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने 20 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने साढ़े 17 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

Cyber ​​Crime in Gurugram
Cyber ​​Crime in Gurugram (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 1:15 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. सोमवार को 20 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिन्होंने देशभर में लगभग 17 करोड़ 69 लाख रुपयों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कुल 4907 शिकायतें मिली हैं. गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस थानों की अल-अलग पुलिस टीमों ने 20 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

20 साइबर ठग गिरफ्तार: आरोपियों की पहचान मानसी, निर्मल, जीतू, अविनाश, प्रदीप उर्फ पीटर, अंशु मिश्रा, अरुण, भारत वर्मा, सलीम राणा, कृषि जीत जैन उर्फ ऋषि, गौरव कुमार, अंजलि रोशन, राहुल उर्फ नोनी, मुकेश, प्रकाश, राजेंद्र, सौरव राजेश विश्वकर्मा, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र और आकाशदीप के रूप में हुई है.

182 मामले और 4907 शिकायतें दर्ज: गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन बरामद किए. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से मोबाइल के डाटा की जांच कराने पर पता चला कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 17 करोड़ 69 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 4907 शिकायतें और 182 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 16 मामले हरियाणा में हैं. जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 5 मामले और थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 1 मामला दर्ज है.

इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी: गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में ये सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर, ईमेल से धमकी देकर, यूपीआई के माध्यम से, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 10 हजार रुपये, 12 मोबाइल फोन्स बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें- 24 करोड़ की साइबर ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने 29 अपराधियों को किया गिरफ्तार, देशभर में 5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज - cyber crime in gurugram

गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. सोमवार को 20 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिन्होंने देशभर में लगभग 17 करोड़ 69 लाख रुपयों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कुल 4907 शिकायतें मिली हैं. गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस थानों की अल-अलग पुलिस टीमों ने 20 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

20 साइबर ठग गिरफ्तार: आरोपियों की पहचान मानसी, निर्मल, जीतू, अविनाश, प्रदीप उर्फ पीटर, अंशु मिश्रा, अरुण, भारत वर्मा, सलीम राणा, कृषि जीत जैन उर्फ ऋषि, गौरव कुमार, अंजलि रोशन, राहुल उर्फ नोनी, मुकेश, प्रकाश, राजेंद्र, सौरव राजेश विश्वकर्मा, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र और आकाशदीप के रूप में हुई है.

182 मामले और 4907 शिकायतें दर्ज: गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन बरामद किए. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से मोबाइल के डाटा की जांच कराने पर पता चला कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 17 करोड़ 69 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 4907 शिकायतें और 182 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 16 मामले हरियाणा में हैं. जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 5 मामले और थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 1 मामला दर्ज है.

इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी: गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में ये सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर, ईमेल से धमकी देकर, यूपीआई के माध्यम से, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 10 हजार रुपये, 12 मोबाइल फोन्स बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें- 24 करोड़ की साइबर ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने 29 अपराधियों को किया गिरफ्तार, देशभर में 5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज - cyber crime in gurugram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.