गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीच बाजार में 2 अज्ञात बदमाशों बदमाशों ने बुधवार देर शाम एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के अंदर घुसकर बिना किसी कारण के दुकान मालिक और दुकान में काम करने वाले कर्मी के ऊपर लात घूसों की बरसात कर दी. बदमाश यही नहीं रुके बल्कि दुकान के अंदर रखे स्टूल से उनके ऊपर वार किया.
गुरुग्राम में दुकानदार से मारपीट: दुकानदार का कहना है कि बदमाश उसकी सोने की चेन भी लेकर फरार हो गए. बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से दुकान मालिक और दुकान में काम करने वाले कर्मी को गंभीर चोटें लगी है. दुकान में मारपीट के बाद बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने व्यापार मंडल संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
व्यापार मंडल संघ की मांग: वहीं, व्यापार मंडल संघ सोहना के प्रधान मनोज बजरंगी ने कहा "दुकानदार से मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. दोनों ही आरोपी सोहना नगर परिषद के गांव धुनेला के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करे. इस वारदात के बाद से दुकानदारों में डर का माहौल है,"
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं, गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुधीर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है "पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि मारपीट के पीछे क्या वजह रही है. हालांकि, दुकानदार ने किसी भी तरह की किसी से रंजिश से इनकार किया है. पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है."
ये भी पढ़ें: हरियाणा इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड, परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: किसान शुभकरण सिंह का पंजाब के बठिंडा में अंतिम संस्कार, किसानों का फिलहाल दिल्ली कूच टला