ETV Bharat / state

CCTV में कैद "मौत", गुरुग्राम के स्विमिंग पूल में देखते ही देखते डूब गया बच्चा, टहलते रहे लाइफ गार्ड्स - Gurugram Kid dies in Swimming Pool

Child Dies Of Drowning in Gurugram: गुरुग्राम से बच्चों के माता-पिता को सावधान करने वाली खबर सामने आई है. यहां परिजनों की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, परिजनों की लापरवाही की कीमत 5 साल के मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यदि आप भी अपने बच्चों को स्विमिंग पूल पर लेकर जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला

Child Dies Of Drowning in Gurugram
गुरुग्राम के स्विमिंग पूल में देखते ही देखते डूब गया बच्चा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 25, 2024, 2:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 3:53 PM IST

CCTV में कैद "मौत" (Etv Bharat)

गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सट्टे गुरुग्राम की एक सोसाइटी में दर्दनाक हादसा हो गया. बीपीटीपी पार्क सरीन सोसाइटी के स्वीमिंग पूल में 5 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा पहले 2-3 मिनट तक पानी के अंदर रहा. जिससे उसकी सांस फूल गई और फेफड़े में पानी भर गया. इसके बाद भी करीब 10 मिनट तक पानी के ऊपर बच्चे का शव नजर आता रहा. लेकिन इस दौरान किसी भी लाइफगार्ड की उस पर कोई नज़र नहीं पड़ी.

स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत: आनन-फानन में बच्चे को अस्तपाल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल दहला देने वाला ये मामला 37 डी स्थित बीटीपी पार्क सरीन सोसायटी में बुधवार शाम का है. पुलिस ने बताया की मृत बच्चे का नाम मिवांश सिंगला है और उसकी उम्र महज 5 साल थी. बच्चा सनसिटी स्कूल में पढ़ता था. बुधवार की शाम वह अपनी दादी रमा सिंगला के साथ स्विमिंग पूल में नहाने आया था.

दादी के साथ गया था नहाने: मृत बच्चे की दादी उसके लिए कुछ खाने-पीने का सामान लेने अपने फ्लैट में आई हुई थी. इधर, मिवांश नहाते-नहाते 4 फीट गहराई वाले हिस्से में आ गया था. जहां आस-पास कोई भी नहीं था, ऐसे में थोड़ी ही देर में उसके फेफड़े में पानी भर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

Child Dies Of Drowning in Gurugram
गुरुग्राम के स्विमिंग पूल में देखते ही देखते डूब गया बच्चा (Etv Bharat)

CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर: वहीं, सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर की मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. बिल्डर ने यहां लाइफ गार्ड तो तैनात किए हैं, लेकिन हादसे के समय एक भी गार्ड यहां मौजूद नहीं था. सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चे का शव स्वीमिंग पूल में करीब 10 मिनट तक पानी के ऊपर रहा. लेकिन कोई भी लाइफ गार्ड वहां मौजूद नहीं था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रिप पर गए पांच छात्रों की कावेरी नदी में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - 5 students in drowned in river

ये भी पढ़ें: नाली में औंधे मुंह गिरने से बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा, सुबह घरवालों को चला पता - Child Drowned in Drain in Panipat

CCTV में कैद "मौत" (Etv Bharat)

गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सट्टे गुरुग्राम की एक सोसाइटी में दर्दनाक हादसा हो गया. बीपीटीपी पार्क सरीन सोसाइटी के स्वीमिंग पूल में 5 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा पहले 2-3 मिनट तक पानी के अंदर रहा. जिससे उसकी सांस फूल गई और फेफड़े में पानी भर गया. इसके बाद भी करीब 10 मिनट तक पानी के ऊपर बच्चे का शव नजर आता रहा. लेकिन इस दौरान किसी भी लाइफगार्ड की उस पर कोई नज़र नहीं पड़ी.

स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत: आनन-फानन में बच्चे को अस्तपाल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल दहला देने वाला ये मामला 37 डी स्थित बीटीपी पार्क सरीन सोसायटी में बुधवार शाम का है. पुलिस ने बताया की मृत बच्चे का नाम मिवांश सिंगला है और उसकी उम्र महज 5 साल थी. बच्चा सनसिटी स्कूल में पढ़ता था. बुधवार की शाम वह अपनी दादी रमा सिंगला के साथ स्विमिंग पूल में नहाने आया था.

दादी के साथ गया था नहाने: मृत बच्चे की दादी उसके लिए कुछ खाने-पीने का सामान लेने अपने फ्लैट में आई हुई थी. इधर, मिवांश नहाते-नहाते 4 फीट गहराई वाले हिस्से में आ गया था. जहां आस-पास कोई भी नहीं था, ऐसे में थोड़ी ही देर में उसके फेफड़े में पानी भर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

Child Dies Of Drowning in Gurugram
गुरुग्राम के स्विमिंग पूल में देखते ही देखते डूब गया बच्चा (Etv Bharat)

CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर: वहीं, सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर की मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. बिल्डर ने यहां लाइफ गार्ड तो तैनात किए हैं, लेकिन हादसे के समय एक भी गार्ड यहां मौजूद नहीं था. सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चे का शव स्वीमिंग पूल में करीब 10 मिनट तक पानी के ऊपर रहा. लेकिन कोई भी लाइफ गार्ड वहां मौजूद नहीं था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रिप पर गए पांच छात्रों की कावेरी नदी में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - 5 students in drowned in river

ये भी पढ़ें: नाली में औंधे मुंह गिरने से बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा, सुबह घरवालों को चला पता - Child Drowned in Drain in Panipat

Last Updated : Jul 25, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.