ETV Bharat / state

10 मार्च को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल - CONVOCATION CEREMONY AT GJU

Convocation Ceremony At GJU: 10 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा दौरे पर रहेंगी. वो जीजेयू के छठे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.

Convocation Ceremony At GJU
Convocation Ceremony At GJU (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 10:57 AM IST

हिसार: 10 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा दौरे पर रहेंगी. हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 10 मार्च 2025 को होने वाले छठे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे. समारोह में पीएचडी, स्नातक, और स्नातकोत्तर डिग्रियों के साथ मेडल्स प्रदान किए जाएंगे.

हिसार में ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह की तैयारी: हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में आगामी 10 मार्च को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय से इसकी औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है और तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं.

राष्ट्रपति के आगमन से बढ़ा उत्साह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ये दौरा विश्वविद्यालय के लिए पहला मौका होगा, जब देश का सर्वोच्च नागरिक यहां उपस्थित होगा. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन होता है, और राष्ट्रपति के हाथों डिग्री प्राप्त करना छात्रों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा.

समारोह में होंगे ये खास आयोजन: ये भव्य समारोह विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर यशपाल सिंगला ने जानकारी दी कि इस बार 9 मार्च 2018 से 31 दिसंबर 2024 के बीच प्रदान की गई 561 पीएचडी डिग्रियां शोधार्थियों को सौंपी जाएंगी. इसके अलावा, मई 2024 में पास हुए 1529 स्नातक छात्रों को डिग्रियां और विभिन्न श्रेणियों में 564 मेडल्स वितरित किए जाएंगे। इनमें विश्वविद्यालय के विभागों, संबद्ध कॉलेजों, और दूरस्थ शिक्षा के छात्र शामिल हैं.

तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन: इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है. उच्च अधिकारियों की बैठक हो चुकी है और विभिन्न कार्यों के लिए विशेष कमेटियों का गठन किया गया है. परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को समारोह के समग्र संयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रोफेसर बिश्नोई ने कहा कि ये समारोह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है और इसे यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- किसानों और केंद्र के बीच एक बार फिर बेनतीजा रही बैठक, एमएसपी कानून पर अड़े किसान, अगली बैठक 19 मार्च को - FARMERS AND CENTER GOVT MEETING

हिसार: 10 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा दौरे पर रहेंगी. हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 10 मार्च 2025 को होने वाले छठे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे. समारोह में पीएचडी, स्नातक, और स्नातकोत्तर डिग्रियों के साथ मेडल्स प्रदान किए जाएंगे.

हिसार में ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह की तैयारी: हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में आगामी 10 मार्च को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय से इसकी औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है और तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं.

राष्ट्रपति के आगमन से बढ़ा उत्साह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ये दौरा विश्वविद्यालय के लिए पहला मौका होगा, जब देश का सर्वोच्च नागरिक यहां उपस्थित होगा. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन होता है, और राष्ट्रपति के हाथों डिग्री प्राप्त करना छात्रों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा.

समारोह में होंगे ये खास आयोजन: ये भव्य समारोह विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर यशपाल सिंगला ने जानकारी दी कि इस बार 9 मार्च 2018 से 31 दिसंबर 2024 के बीच प्रदान की गई 561 पीएचडी डिग्रियां शोधार्थियों को सौंपी जाएंगी. इसके अलावा, मई 2024 में पास हुए 1529 स्नातक छात्रों को डिग्रियां और विभिन्न श्रेणियों में 564 मेडल्स वितरित किए जाएंगे। इनमें विश्वविद्यालय के विभागों, संबद्ध कॉलेजों, और दूरस्थ शिक्षा के छात्र शामिल हैं.

तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन: इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है. उच्च अधिकारियों की बैठक हो चुकी है और विभिन्न कार्यों के लिए विशेष कमेटियों का गठन किया गया है. परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को समारोह के समग्र संयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रोफेसर बिश्नोई ने कहा कि ये समारोह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है और इसे यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- किसानों और केंद्र के बीच एक बार फिर बेनतीजा रही बैठक, एमएसपी कानून पर अड़े किसान, अगली बैठक 19 मार्च को - FARMERS AND CENTER GOVT MEETING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.