रायपुर: साल 2024 में 1 मई बुधवार के दिन देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. गुरु वृषभ राशि में 14 मई 2025 तक मौजूद रहेंगे. गुरु विवाह, धन और करियर का कारक माना जाता है. ऐसे में गुरु के इस गोचर का विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलेगा.
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि गुरु ग्रह के वृषभ राशि में गोचर से हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं 12 राशियों पर इसके प्रभाव
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए कुछ बड़े परिवर्तनों के साथ धन लाभ होने की संभावना है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए गुरु का गोचर होना, इस राशि वाले जातकों के लिए काफी बेनिफिटेड होगा. इनकम बेहतर होने के साथ ही बहुत सारे डिस्प्यूट सेटल होंगे. बृहस्पति की शांति करने के साथ ही बृहस्पति के मंत्रों का जाप करें. गुड़-चने का दान करें, तो फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए गुरु का गोचर होना थोड़ा पैनिक वाला हो सकता है. मैरिटल लाइफ या प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ज्यादा इंपैक्ट पड़ सकता है. हेल्थ के नजरिए से देखें तो बड़ा इंपैक्ट देखने को मिल सकता है. पेट की तकलीफ हो सकती है. इसके साथ यूरिनल सेक्शन में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है. मिथुन राशि वाले जातकों के लिए गुरु का वृषभ में गोचर करना थोड़ा घातक हो सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों की शादी नहीं हो रही है, नौकरी नहीं मिल रही है या फिर काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह समय काफी अच्छा होगा. अच्छी लोन मिल जाएगी और परिस्थितियां भी अच्छी हो जाएगी. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी समस्या आ सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को लड़-झगड़ कर सत्ता में भागीदारी मिल सकती है. यानी की डिस्प्यूट हो सकते हैं. पेट की तकलीफ हो सकती है. कंसंट्रेशन थोड़ा काम हो सकता है. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन में अच्छी सफलता मिलेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए भूमि, वाहन, मकान का सुख होगा. लाइफ पार्टनर का सुख होगा. दोस्तों का साथ मिलेगा. कुल मिलाकर कन्या राशि वाले जातक एक अच्छा प्रॉफिट बुक कर पाएंगे. एक लंबे तनाव से थोड़ी राहत मिल पाएगी.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए गुरु का वृषभ राशि में गोचर होना, इमोशनली थोड़े परेशान हो सकते हैं. पेट को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती हैं. मन कमजोर होने के साथ ही ऋण रोग और शत्रुता बढ़ जाएगी. कमर दर्द की शिकायत बढ़ सकती है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर अच्छा होने वाला है. पिछले 13 महीनों से जो तनाव में थे. न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम अब खत्म होती हुई दिख रही है. दोस्त ज्यादा बेहतर होंगे. जितने भी वृश्चिक राशि वाले जातक हैं. उनकी परिस्थितियां बीते वर्ष से अच्छी रहेगी और सत्ता मिलेगी. लोगों से अच्छा सहयोग मिलेगा. नाम और प्रतिष्ठा भी मिलेगी. सेहत थोड़ी अच्छी होगी.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए हेल्थ की समस्या हो सकती है. सामाजिक शत्रुता या निजी तौर पर ऋण रोग व्याधि से पीड़ित हो सकते हैं. कुल मिलाकर धनु राशि वाले जातकों के लिए गुरु का गोचर अच्छा नहीं है.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए कुछ बड़े परिवर्तन हो सकते हैं. संतान को लेकर रोजी और रोजगार बढ़ सकता है. बीते साल की तुलना में मकर राशि वाले जातकों के लिए यह साल बेहतर रहने वाला है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 मे कोई संपत्ति खरीदी जा सकती है. अपनी कमाई से या फिर किसी प्रॉपर्टी को बेचकर यह खरीदारी हो सकती है.
मीन राशि: मीन राशि ज्योतिष की आखिरी और 12वीं राशि है. बड़ी ससपिसियस और आइसोलेट रहने वाले जातक इस राशि के होते हैं. बहुत कम लोगों से घुल मिलकर रहने वाले. बॉसेस की नाराजगी होगी. मनोबल बहुत अच्छा रहेगा.
नोट: यह सारे पूर्वानुमान और राय ज्योतिषी की तरफ से व्यक्त की गई है. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.