ETV Bharat / state

अंबाला का जवान लद्दाख में शहीद, ड्यूटी के दौरान नदी में गिरा, शुक्रवार को डेड बॉडी आएगी घर - Ambala Soldier martyred in Ladakh - AMBALA SOLDIER MARTYRED IN LADAKH

Ambala Soldier Martyred in Ladakh : हरियाणा के अंबाला का जवान गुरप्रीत सिंह लद्दाख में शहीद हो गया है. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जवान 23 जुलाई को नदी में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. 25 जुलाई को उसकी डेड बॉडी को रिकवर किया गया है. शहीद जवान की डेड बॉडी को कल अंबाला लाया जाएगा.

Gurpreet Singh soldier of Ambala Haryana martyred in Ladakh
अंबाला का जवान लद्दाख में शहीद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 25, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 10:13 PM IST

शुक्रवार को डेड बॉडी आएगी घर (Etv Bharat)

अंबाला : लद्दाख से हरियाणा के अंबाला के लिए बुरी ख़बर आई है. हरियाणा के अंबाला का जवान गुरप्रीत सिंह लद्दाख में शहीद हो गया है. कल शहीद की डेड बॉडी को अंबाला के बराड़ा गांव लाया जाएगा.

लद्दाख में जवान शहीद : जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जवान 23 जुलाई को नदी में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. 25 जुलाई को उसकी डेड बॉडी को रिकवर किया गया है. शहीद जवान की डेड बॉडी को कल अंबाला लाया जाएगा. अंबाला के बराड़ा गांव में जवान के शहीद होने की ख़बर से मातम का माहौल है. जवान की शहादत की ख़बर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवानों के परिजनों ने बताया कि उन्हें आज भारतीय सेना के अफसरों ने फोन कर जवान की शहादत की ख़बर दी.

परिवार में छाया मातम : सेना के अफसरों की ख़बर के बाद से पूरे परिवार में मातम छा गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सेना के अफसरों ने बताया कि गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह ग्लेशियर से नीचे नदी में गिरा और फिर उसकी मौत हो गई. गुरप्रीत सिंह के दो बच्चे भी हैं. गुरप्रीत सिंह की पत्नी को ख़बर आने के बाद से सब दिलासा देने में लगे हुए थे लेकिन उनके आंसू लगातार गिरे जा रहे थे. ख़बर से पूरे अंबाला में मातम छा गया है.

Gurpreet Singh soldier of Ambala Haryana martyred in Ladakh
अंबाला का जवान लद्दाख में शहीद (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD

ये भी पढ़ें : घेवर का स्वाद पड़ा भारी, रोहतक में 50 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें : करनाल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, पानीपत अस्पताल में उपचार जारी

शुक्रवार को डेड बॉडी आएगी घर (Etv Bharat)

अंबाला : लद्दाख से हरियाणा के अंबाला के लिए बुरी ख़बर आई है. हरियाणा के अंबाला का जवान गुरप्रीत सिंह लद्दाख में शहीद हो गया है. कल शहीद की डेड बॉडी को अंबाला के बराड़ा गांव लाया जाएगा.

लद्दाख में जवान शहीद : जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जवान 23 जुलाई को नदी में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. 25 जुलाई को उसकी डेड बॉडी को रिकवर किया गया है. शहीद जवान की डेड बॉडी को कल अंबाला लाया जाएगा. अंबाला के बराड़ा गांव में जवान के शहीद होने की ख़बर से मातम का माहौल है. जवान की शहादत की ख़बर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवानों के परिजनों ने बताया कि उन्हें आज भारतीय सेना के अफसरों ने फोन कर जवान की शहादत की ख़बर दी.

परिवार में छाया मातम : सेना के अफसरों की ख़बर के बाद से पूरे परिवार में मातम छा गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सेना के अफसरों ने बताया कि गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह ग्लेशियर से नीचे नदी में गिरा और फिर उसकी मौत हो गई. गुरप्रीत सिंह के दो बच्चे भी हैं. गुरप्रीत सिंह की पत्नी को ख़बर आने के बाद से सब दिलासा देने में लगे हुए थे लेकिन उनके आंसू लगातार गिरे जा रहे थे. ख़बर से पूरे अंबाला में मातम छा गया है.

Gurpreet Singh soldier of Ambala Haryana martyred in Ladakh
अंबाला का जवान लद्दाख में शहीद (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD

ये भी पढ़ें : घेवर का स्वाद पड़ा भारी, रोहतक में 50 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें : करनाल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, पानीपत अस्पताल में उपचार जारी

Last Updated : Jul 25, 2024, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.