ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बुजुर्ग की जेब में हो गया धमाका, सोते वक्त फटा बारूदी पाऊडर, CCTV आया सामने

फतेहाबाद में एक बुजुर्ग की जेब में बारूदी पाऊडर फट गया, जिससे वो झुलस गया. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

FATEHABAD GUN POWDER EXPLODED
फतेहाबाद में पोटाश से धमाका (CCTV)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 10:51 PM IST

फतेहाबाद: शहर की अनाज मंडी में आज दोपहर एक व्यक्ति की जेब में रखा पोटाश पाउडर फट गया. इस दौरान जोरदार धमाके से मंडी में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन वो बुरी तरह झुलस गया, और उसके कपड़े भी फट गए. उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके साथ बैठे एक युवक को भी हल्की चोट लगी है, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

दो केमिकल को मिक्स करने से हुआ धमाका: जानकारी के अनुसार राजस्थान के धांसल क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग घासी राम सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने आया था. मंडी में खाली समय में उसने पास से ही पोटाश पाउडर और केमिकल गंधक खरीदा. घासी राम ने बताया कि उसने केमिकल चेक करने के लिए दोनों केमिकलों को मिक्स कर एक प्लास्टिक की शीशी में डाला और एक धमाका करके देखा. सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली. दोपहर को वह एक रेहड़े पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआ.

फतेहाबाद में पोटाश से धमाका (CCTV)

धमाके से मंडी में मचा हड़ंकप: उसने बताया कि धमाका इतना तेज था कि जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए. किसी को पता नहीं चला कि अचानक क्या हुआ. घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी. इस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया और उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया. उसके पास रेहड़े पर एक अन्य युवक भी बैठा था, धमाके से उसके पीठ पर हल्की-फुल्की चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें : Blast Roadways Bus: नूंह में सवारी से भरी रोडवेज बस में विस्फोट, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, बैग में पोटाश भरकर ले जा रहा था यात्री

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में दौड़ती ट्रेन में धमाका, दहशत में कूदे यात्री... 4 घायल

फतेहाबाद: शहर की अनाज मंडी में आज दोपहर एक व्यक्ति की जेब में रखा पोटाश पाउडर फट गया. इस दौरान जोरदार धमाके से मंडी में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन वो बुरी तरह झुलस गया, और उसके कपड़े भी फट गए. उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके साथ बैठे एक युवक को भी हल्की चोट लगी है, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

दो केमिकल को मिक्स करने से हुआ धमाका: जानकारी के अनुसार राजस्थान के धांसल क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग घासी राम सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने आया था. मंडी में खाली समय में उसने पास से ही पोटाश पाउडर और केमिकल गंधक खरीदा. घासी राम ने बताया कि उसने केमिकल चेक करने के लिए दोनों केमिकलों को मिक्स कर एक प्लास्टिक की शीशी में डाला और एक धमाका करके देखा. सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली. दोपहर को वह एक रेहड़े पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआ.

फतेहाबाद में पोटाश से धमाका (CCTV)

धमाके से मंडी में मचा हड़ंकप: उसने बताया कि धमाका इतना तेज था कि जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए. किसी को पता नहीं चला कि अचानक क्या हुआ. घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी. इस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया और उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया. उसके पास रेहड़े पर एक अन्य युवक भी बैठा था, धमाके से उसके पीठ पर हल्की-फुल्की चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें : Blast Roadways Bus: नूंह में सवारी से भरी रोडवेज बस में विस्फोट, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, बैग में पोटाश भरकर ले जा रहा था यात्री

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में दौड़ती ट्रेन में धमाका, दहशत में कूदे यात्री... 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.